भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र रीवा-सिंगरौली संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है, बाकी संभागों में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाली 28-29 फरवरी के आसपास प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि बारिश की स्थिति अब लगभग खत्म होने को है, आगामी 1-2 दिन में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमानों में बढ़ोत्तरी होगी. अनुमान के मुताबिक एक सिस्टम के चलते 28-29 फरवरी या एक मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है.
वहीं झारखंड में जो ओले गिर रहे हैं, ये प्रदेश में बने सिस्टम के कारण ही है. यहां बने सिस्टम से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हुई और अब इसी सिस्टम के कारण झारखंड और असम में ओले गिर रहे हैं.
राजधानी भोपाल के तापमान में बढ़ोत्तरी है, आज शहर का अधिकतम तापमान 29.1℃ और न्यूनतम तापमान 13℃ दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम तापमान 10℃ छिंदवाड़ा, रायसेन और खरगोन में दर्ज किए गए.