भोपाल। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मानसून अधिक और पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य अवस्था में रहा, जिसके चलते जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, चंबल, ग्वालियर, शहडोल और रीवा में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने शहडोल, उमरिया, बालाघाट, नरसिंहपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, आगर मालवा, धार, बड़वानी, बैतूल और हरदा में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वहीं चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक दक्षिण पश्चिम झुकाव के साथ सक्रिय है.
मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और निम्न दाब के केंद्र से होकर झांसी, सीधी, हजारीबाग, डायमंड हर्बल और पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. हालांकि 24 अगस्त के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है. यह सब कारक प्रदेश के मौसम को भी प्रभावित कर रहे हैं.
अगले 24 घंटे में जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, चंबल, रीवा, सागर और ग्वालियर संभागों के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी में मौसम की बात की जाए तो तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक के आंकड़े इस प्रकार है
1. भोपाल- 22.3 मिलीमीटर
2. इंदौर- 63.6 मिलीमीटर
3. ग्वालियर-3.5 मिली मीटर
4. जबलपुर-9.8 मिलीमीटर
5. रतलाम- 26 मिली मीटर