ETV Bharat / state

व्यापारी का बैंक अकाउंट हैक कर निकाले 16 लाख, पुलिस ने रिकवर किए 13 लाख

भोपाल में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अज्ञात आरोपियों ने शातिराना अंदाज से व्यापारी के बैंक अकाउंट को हैक कर 16 लाख रुपए निकाल लिये. जिसके बाद पुलिस ने 16 में से 13 लाख रुपये रिकवर कर लिये हैं और साइबर सैल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Cyber Cell Bhopal
साइबर सैल भोपाल
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अज्ञात आरोपियों ने शातिराना अंदाज से व्यापारी के बैंक अकाउंट को हैक कर 16 लाख रुपए निकाल लिये. दरअसल पीड़ित व्यापारी का मोबाइल नंबर बंद हो गया था और जब वह मोबाइल ऑपरेटर के पास अपने नंबर की शिकायत लेकर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी सिम को कोलकाता से बंद करवाया गया है. जैसे ही व्यापारी ने अपना नंबर दोबारा से चालू किया तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट से 16 लाख रुपए गायब हो चुके हैं. इसके बाद पीड़ित व्यापारी तुरंत मामले की सूचना बैंक और साइबर सेल को दी.

व्यापारी का बैंक अकाउंट हैक कर निकाले 16 लाख

बैंक ने तत्काल पीड़ित के अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन को रोका और 16 लाख में से 13 लाख की रकम को रिकवर कर लिया गया. हालांकि तीन लाख की रकम अब तक रिकवर नहीं हो पाई है. जिसको लेकर साइबर पुलिस और बैंक के कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. शातिर आरोपियों ने भोपाल के व्यापारी का मोबाइल नंबर कोलकाता से बैठे-बैठे ही बंद करवा दिया था.

पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस व्यापारी की पूरी जानकारी उसके पास थी उसने मोबाइल कंपनी के कॉल सेंटर पर कॉल किया और इस मोबाइल नंबर की पूरी जानकारी देकर इस सिम को बंद करवाया और इस सिम की दूसरी कॉपी कोलकाता में निकलवाई और उसी सिम के जरिए उसने व्यापारी के अकाउंट से 16 लाख रुपये निकाल लिए गये. भोपाल साइबर क्राइम टीम वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

भोपाल। प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अज्ञात आरोपियों ने शातिराना अंदाज से व्यापारी के बैंक अकाउंट को हैक कर 16 लाख रुपए निकाल लिये. दरअसल पीड़ित व्यापारी का मोबाइल नंबर बंद हो गया था और जब वह मोबाइल ऑपरेटर के पास अपने नंबर की शिकायत लेकर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी सिम को कोलकाता से बंद करवाया गया है. जैसे ही व्यापारी ने अपना नंबर दोबारा से चालू किया तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट से 16 लाख रुपए गायब हो चुके हैं. इसके बाद पीड़ित व्यापारी तुरंत मामले की सूचना बैंक और साइबर सेल को दी.

व्यापारी का बैंक अकाउंट हैक कर निकाले 16 लाख

बैंक ने तत्काल पीड़ित के अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन को रोका और 16 लाख में से 13 लाख की रकम को रिकवर कर लिया गया. हालांकि तीन लाख की रकम अब तक रिकवर नहीं हो पाई है. जिसको लेकर साइबर पुलिस और बैंक के कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. शातिर आरोपियों ने भोपाल के व्यापारी का मोबाइल नंबर कोलकाता से बैठे-बैठे ही बंद करवा दिया था.

पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस व्यापारी की पूरी जानकारी उसके पास थी उसने मोबाइल कंपनी के कॉल सेंटर पर कॉल किया और इस मोबाइल नंबर की पूरी जानकारी देकर इस सिम को बंद करवाया और इस सिम की दूसरी कॉपी कोलकाता में निकलवाई और उसी सिम के जरिए उसने व्यापारी के अकाउंट से 16 लाख रुपये निकाल लिए गये. भोपाल साइबर क्राइम टीम वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.