ETV Bharat / state

महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा पसंद कर रहे OTT Platform, देश में सबसे ज्यादा यूजर्स यहां, पढ़ें रिपोर्ट

पिछले दो साल के मनोरंजन जगत से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि देश में ओटीटी (OTT) के दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. देश में ओटीटी ( के सबसे ज्यादा यूजर (Most users of OTT) दिल्ली में हैं, इसके बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु में हैं. ओटीटी देखने वालों में पुरुषवर्ग महिलाओं से आगे हैं.

ott
ओटीटी
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:11 AM IST

हैदराबाद। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से बहुत कुछ बदल गया है. यह बदलाव मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिलता है. अब मनोरंजन के साधन (Entertainment Method) के तौर तरीके भी बदल गए हैं. कभी थियेटर, मॉल और सिनेमाघरों में फिल्में देखने वाले अब घरों में ही सिनेमा का आनंद ले रहे हैं. यह संभव हुआ ओवर द् टॉप प्लेटफॉर्म (Over The Top Platform) यानी ओटीटी से. पिछले दो साल के मनोरंजन जगत से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि देश में ओटीटी (OTT) के दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. देश में ओटीटी ( के सबसे ज्यादा यूजर (Most users of OTT) दिल्ली में हैं, इसके बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु में हैं. ओटीटी देखने वालों में पुरुष (Number of Male User of OTT) वर्ग महिलाओं (Number of Female User of OTT) से आगे है.

दिल्ली में ओटीटी दर्शक सबसे ज्यादा
ओटीटी के जरिए देश में सबसे ज्यादा दिल्ली में हर महीने 97 लाख दर्शक अपना मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि मुंबई में 93 लाख और बेंगलुरु में 87 लाख ओटीटी दर्शक हैं. ओटीटी पर मनोरंजन (Entertainment on OTT) के लिए भुगतान करने वालों में 22 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. जबकि शहरी दर्शक और पुरुष वर्ग सबसे ज्यादा वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन (Video on Demand Subscription) (एसवीओडी) सामग्री देखते हैं.

ऑरमैक्स ने जारी की रिपोर्ट
ऑरमैक्स ओटीटी ऑडियंस रिपोर्ट 2021 (Ormax OTT Audience Report 2021) के मुताबिक, मुंबई की कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने देशभर में मई से जुलाई 2021 के बीच 12,000 लोगों के नमूनों का सर्वेक्षण किया है. जिसमें भारत में पहली बार वीडियो स्ट्रीमिंग (Live Video Streaming) के दर्शकों की संख्या का आकलन किया गया. इसमें सामने आया कि इन दिनों देशभर में कुल 35.3 करोड़ मासिक ओटीटी दर्शक हैं.

दर्शकों में सीरीज देखने का चलन सबसे ज्यादा
दर्शकों में ऑनलाइन ड्रामा और सीरीज देखने का चलन सबसे अधिक है. भारत में 60 से अधिक ओटीटी इस क्षेत्र में हैं. 2018 में ओटीटी की आय 5,500 करोड़ रुपये थी, जो 2020 में बढ़कर 10,700 करोड़ रुपये हो गई. अनुमान के अनुसार 4.07 करोड़ ओटीटी दर्शक ऐसे हैं, जो वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन (एसवीओडी) के लिए भुगतान करते हैं. जबकि ऐसे दर्शक जिन्होंने ओटीटी का सबस्क्रिप्शन नहीं लिया लेकिन वे अपने परिवार के सदस्य या किसी अन्य परिचित के जरिए ओटीटी के दर्शक हैं ऐसे लोग करीब 6.98 करोड़ है. देश के कुल ओटीटी दर्शकों में इनकी हिस्सेदारी करीब 31 फीसदी है.

चार भागों में बांटे गए ओटीटी दर्शक
इस रिपोर्ट में ओटीटी देखने वाले दर्शकों की संख्या को चार भागों में बांटा गया है. इसमें ओटीटी पर भुगतान करने वाले सबस्क्राइबर 11.7 फीसदी, बिना भुगतान वाले ओटीटी ग्राहक जो भुगतान वाली सामग्री देखते हैं 19.8 फीसदी, विज्ञापन के साथ आने वाली सामग्री देखने वाले ग्राहक 44.9 फीसदी और ऐसे दर्शक जो केवल यूट्यूब (Youtube User in India) और सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं वे 23.8 फीसदी हैं.

टीना दत्ता 'बिग बॉस ओटीटी' प्रतियोगी जीशान खान के पक्ष में

इन सभी चारों भागों में पुरुष और शहरी दर्शक सबसे ज्यादा हैं. जो वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन (एसवीओडी) सामग्री ज्यादा देखते हैं, इसके विपरीत एवीओडी (विज्ञापन वीडियो ऑन-डिमांड) और यूट्यूब और सोशल मीडिया खंड में ग्रामीण भारत में ऐसे दर्शक 10 लाख से कम हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एसवीओडी दर्शक (SVOD Viewers) हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का स्थान आता है और फिर उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में भुगतान करने वाले ग्राहक ज्यादा हैं.

हैदराबाद। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से बहुत कुछ बदल गया है. यह बदलाव मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिलता है. अब मनोरंजन के साधन (Entertainment Method) के तौर तरीके भी बदल गए हैं. कभी थियेटर, मॉल और सिनेमाघरों में फिल्में देखने वाले अब घरों में ही सिनेमा का आनंद ले रहे हैं. यह संभव हुआ ओवर द् टॉप प्लेटफॉर्म (Over The Top Platform) यानी ओटीटी से. पिछले दो साल के मनोरंजन जगत से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि देश में ओटीटी (OTT) के दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. देश में ओटीटी ( के सबसे ज्यादा यूजर (Most users of OTT) दिल्ली में हैं, इसके बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु में हैं. ओटीटी देखने वालों में पुरुष (Number of Male User of OTT) वर्ग महिलाओं (Number of Female User of OTT) से आगे है.

दिल्ली में ओटीटी दर्शक सबसे ज्यादा
ओटीटी के जरिए देश में सबसे ज्यादा दिल्ली में हर महीने 97 लाख दर्शक अपना मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि मुंबई में 93 लाख और बेंगलुरु में 87 लाख ओटीटी दर्शक हैं. ओटीटी पर मनोरंजन (Entertainment on OTT) के लिए भुगतान करने वालों में 22 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. जबकि शहरी दर्शक और पुरुष वर्ग सबसे ज्यादा वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन (Video on Demand Subscription) (एसवीओडी) सामग्री देखते हैं.

ऑरमैक्स ने जारी की रिपोर्ट
ऑरमैक्स ओटीटी ऑडियंस रिपोर्ट 2021 (Ormax OTT Audience Report 2021) के मुताबिक, मुंबई की कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने देशभर में मई से जुलाई 2021 के बीच 12,000 लोगों के नमूनों का सर्वेक्षण किया है. जिसमें भारत में पहली बार वीडियो स्ट्रीमिंग (Live Video Streaming) के दर्शकों की संख्या का आकलन किया गया. इसमें सामने आया कि इन दिनों देशभर में कुल 35.3 करोड़ मासिक ओटीटी दर्शक हैं.

दर्शकों में सीरीज देखने का चलन सबसे ज्यादा
दर्शकों में ऑनलाइन ड्रामा और सीरीज देखने का चलन सबसे अधिक है. भारत में 60 से अधिक ओटीटी इस क्षेत्र में हैं. 2018 में ओटीटी की आय 5,500 करोड़ रुपये थी, जो 2020 में बढ़कर 10,700 करोड़ रुपये हो गई. अनुमान के अनुसार 4.07 करोड़ ओटीटी दर्शक ऐसे हैं, जो वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन (एसवीओडी) के लिए भुगतान करते हैं. जबकि ऐसे दर्शक जिन्होंने ओटीटी का सबस्क्रिप्शन नहीं लिया लेकिन वे अपने परिवार के सदस्य या किसी अन्य परिचित के जरिए ओटीटी के दर्शक हैं ऐसे लोग करीब 6.98 करोड़ है. देश के कुल ओटीटी दर्शकों में इनकी हिस्सेदारी करीब 31 फीसदी है.

चार भागों में बांटे गए ओटीटी दर्शक
इस रिपोर्ट में ओटीटी देखने वाले दर्शकों की संख्या को चार भागों में बांटा गया है. इसमें ओटीटी पर भुगतान करने वाले सबस्क्राइबर 11.7 फीसदी, बिना भुगतान वाले ओटीटी ग्राहक जो भुगतान वाली सामग्री देखते हैं 19.8 फीसदी, विज्ञापन के साथ आने वाली सामग्री देखने वाले ग्राहक 44.9 फीसदी और ऐसे दर्शक जो केवल यूट्यूब (Youtube User in India) और सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं वे 23.8 फीसदी हैं.

टीना दत्ता 'बिग बॉस ओटीटी' प्रतियोगी जीशान खान के पक्ष में

इन सभी चारों भागों में पुरुष और शहरी दर्शक सबसे ज्यादा हैं. जो वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन (एसवीओडी) सामग्री ज्यादा देखते हैं, इसके विपरीत एवीओडी (विज्ञापन वीडियो ऑन-डिमांड) और यूट्यूब और सोशल मीडिया खंड में ग्रामीण भारत में ऐसे दर्शक 10 लाख से कम हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एसवीओडी दर्शक (SVOD Viewers) हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का स्थान आता है और फिर उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में भुगतान करने वाले ग्राहक ज्यादा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.