ETV Bharat / state

मकर सक्रांति: कॉल कर आसानी से मंगाएं पूजन से लेकर उपहार किट - makar sankrati

भोपाल में लक्ष्मी आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह ने मकर संक्राति के लिए पूजा के साथ उपहार किट तैयार की है, जिसकी होम डिलिवरी भी की जाएगी.

makar sankrati
मकर सक्रांति
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:17 PM IST

भोपाल। बैरसिया में मंगलवार से शुरू होने वाले राग बैरसिया मेला में स्व-सहायता समूह भी अपने उत्पादों की छटा बिखरेंगे. सक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत कोल्हूखेड़ी सड़क की लक्ष्मी आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह की 12 सदस्यों ने पूजा के साथ उपहार किट तैयार की है, जिसकी होम डिलिवरी भी की जाएगी.

200 रुपए में उपल्बध है किट

सक्रांति की संपूर्ण सामग्री के साथ पूजन किट में तिल के लड्डू (सफेद और काला तिल), खिचड़ी, श्रृंगार सामग्री, अर्क देने के लिए तांबे का लोटा, मास्क, स्नान के लिए पिसी तिल, तिल का तेल, फोल्डिंग शीशा, सूर्य भगवान की प्रतिमा, पंच मेवा, नौ ग्रह, गुड़ की चिक्की, पूजा के लिए पीला कपड़ा, पतंग, जनेऊ, मेहंदी, रोली, चंदन, गुलाल, कुमकुम, काजल, बिंदी का पत्ता, अगरबत्ती, दीपक, रूई की बाती, हवन सामग्री, धूप बाती और कपूर शामिल हैं. इस किट का मूल्य भी बहुत कम रखा गया है. यह किट 200 रुपए से 300 रुपये में उपलब्ध है.

पढ़ें- गुड़ के लड्डू बढ़ाते हैं इम्युनिटी, इस मकर संक्रांति जरूर करें ट्राय

इस नंबर पर करें संपर्क

आजीविका स्व-सहायता समूह बैरसिया से होम डिलेवरी के लिए आजीविका मिशन की शहाना खान से मोबाइल नंबर 7000624191 और केदार तोमर से मोबाइल नंबर 9109980410 पर संपर्क किया जा सकता है.

भोपाल। बैरसिया में मंगलवार से शुरू होने वाले राग बैरसिया मेला में स्व-सहायता समूह भी अपने उत्पादों की छटा बिखरेंगे. सक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत कोल्हूखेड़ी सड़क की लक्ष्मी आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह की 12 सदस्यों ने पूजा के साथ उपहार किट तैयार की है, जिसकी होम डिलिवरी भी की जाएगी.

200 रुपए में उपल्बध है किट

सक्रांति की संपूर्ण सामग्री के साथ पूजन किट में तिल के लड्डू (सफेद और काला तिल), खिचड़ी, श्रृंगार सामग्री, अर्क देने के लिए तांबे का लोटा, मास्क, स्नान के लिए पिसी तिल, तिल का तेल, फोल्डिंग शीशा, सूर्य भगवान की प्रतिमा, पंच मेवा, नौ ग्रह, गुड़ की चिक्की, पूजा के लिए पीला कपड़ा, पतंग, जनेऊ, मेहंदी, रोली, चंदन, गुलाल, कुमकुम, काजल, बिंदी का पत्ता, अगरबत्ती, दीपक, रूई की बाती, हवन सामग्री, धूप बाती और कपूर शामिल हैं. इस किट का मूल्य भी बहुत कम रखा गया है. यह किट 200 रुपए से 300 रुपये में उपलब्ध है.

पढ़ें- गुड़ के लड्डू बढ़ाते हैं इम्युनिटी, इस मकर संक्रांति जरूर करें ट्राय

इस नंबर पर करें संपर्क

आजीविका स्व-सहायता समूह बैरसिया से होम डिलेवरी के लिए आजीविका मिशन की शहाना खान से मोबाइल नंबर 7000624191 और केदार तोमर से मोबाइल नंबर 9109980410 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.