भोपाल। मध्यप्रदेश में राइट टू वॉटर एक्ट को लेकर मंत्रालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की सोच है कि नगरीय निकाय में रोजाना पानी पहुंचे. इसे लेकर सभी शहरों में सर्वे करवाया जा रहा है, ताकि पानी की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.
बता दें कि सरकार के बनने के बाद से ही कांग्रेस लगातार राइट टू वॉटर को लेकर काम कर रही है. इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश के हर निवासी को रोजाना पानी मुहैया कराना है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि अभी इसे लेकर कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं. सरकार का यही प्रयास है कि जल्द से जल्द चुनाव हो सके. फिलहाल प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं. कोशिश यही है कि जल्द चुनाव हो, ताकि नए परिषद बनेंं और प्रदेश में विकास के काम हो सकें.