भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक के चयन के लिए 13 नवंबर को दिल्ली में बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिसमें ये तय किया जाएगा कि मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ही रहेंगे या किसी और को कमान सौंपी जाएगी. वीके सिंह के चयन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था, जिसके चलते दोबारा डीजीपी के चयन के लिए बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी मौजूद रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में पुलिस महानिदेशक तय करने का अधिकार संघ लोक सेवा आयोग को दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी राज्य डीजीपी के चयन के लिए समिति बनाने से पहले यूपीएससी से अनुमति लेंगे, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने वीके सिंह को पुलिस महानिदेशक बनाने से पहले यूपीएससी की अनुमति नहीं ली थी.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने अगस्त महीने में 29 सीनियर आईपीएस अधिकारियों की सूची डीजीपी के लिए यूपीएससी को भेजी थी. यूपीएससी ने सभी नाम का सर्विस रिकॉर्ड देखकर 3 नामों का पैनल भेजा था, जिसके बाद ये बैठक की जा रही है.