भोपाल। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में होने वाली अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक कमला नेहरू स्कूल में आयोजित की गई. जिसमें आयोजन के लिए प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई. ये प्रतियोगिता ट्राइबल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त आयोजन में की जा रही है.
शहर के टीटी नगर स्टेडियम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर- 3 दिसंबर तक किया जाएगा. जिसमें मध्यप्रदेश समेत 23 राज्यों के 3500 खिलाड़ी और 1500 पदाधिकारी शामिल होंगें. इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं को शामिल किया गया है.
आयोजन के लिए हुई इस बैठक में शहर के स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.