भोपाल। कांग्रेस ने पृथ्वीपर उपचुनाव के लिए तो नितेन्द्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है. लेकिन बची हुई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इसे लेकर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के कई विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बैठक में खंडवा सीट से टिकट की दावेदारी ठोक रहे निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भी मौजूद रहे. खबर है कि कमलनाथ रविवार को नामों का पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे.
बैठक से बाहर निकलने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात की. वर्मा ने बताया कि पार्टी उसी को टिकट देगी जो चुनाव जीत पाएगा, सर्वे में जिसका नाम सबसे ऊपर होगा उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. खंडवा सीट के बारे में बात करते हुए वर्मा ने अरुण यादव के नाम का समर्थन किया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "उन्होंने अच्छा काम किया है, सबसे बड़े दावेदार के रूप में वही हैं, लेकिन अंतिम निर्णय हाईकमान को करना होगा."
नामों का पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ
कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया, विजयलक्ष्मी साधौ, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा मौजूद रहे. बैठक के दौरान कमलनाथ ने कहा कि हमें जीतने वाला प्रत्याशी चाहिए, सर्वे के आधार पर और विचार विमर्श कर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान कमलनाथ अपने साथ 2-3 नामों का पैनल लेकर जाएंगे. यहां पार्टी हाईकमान नाम पर अंतिम मुहर लगाएगा.
30 अक्टूबर को होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें खंडवा लोकसभा सीट है, जबकि रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 2 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी.