ETV Bharat / state

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को विश्वास सारंग ने बताया भ्रामक, कहा- गुजरात में 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री लाए निंदा प्रस्ताव - डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर विश्वास सारंग का बयान

भारत में कोरोना से हुई मौतों को लेकर डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को गुजरात में 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की मीट में डब्ल्यूएचओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया है.

medical health minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : May 9, 2022, 3:53 PM IST

भोपाल। कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भ्रामक जानकारी दी है. गुजरात में हुई स्वास्थ्य मीट में WHO के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया है. यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही हैं. सारंग ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़े देख कर ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ कोई षड्यंत्र चल रहा है. इसका हिस्सा कहीं न कहीं राहुल गांधी भी है. (medical health minister vishwas sarang in bhopal)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

डब्ल्यूएचओ के आंकड़े भ्रामकः मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने जो कोरोना से मौत के आंकड़े दिए हैं, वह भ्रामक और झूठे हैं. अगर हिंदुस्तान के सही आंकड़े कोई देता है, तो वह हम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस षड्यंत्र में कांग्रेस के राहुल गांधी भी शामिल हो गए हैं. वे अपनी नेपाल यात्रा में जाते हैं और 2 दिन बाद डब्ल्यूएचओ यह आंकड़े जारी कर देता है. (vishwas sarang statement on who corona figure)

25 राज्यों के मंत्रियों ने पारित किया प्रस्तावः मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गुजरात में हुई स्वास्थ्य मीट में डब्ल्यूएचओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने पारित किया है. इसका स्वास्थ्य मंत्रियों ने खंडन किया है. इसे देखकर लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी डब्ल्यूएचओ के गलत आंकड़ों को लेकर ट्वीट करते हैं. ट्वीट के जरिए देश की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. (who corona figure for india)

शिवपुरी: मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, कहा- WHO की रिपोर्ट गलत, यह अंतराष्ट्रीय साजिश

गांधी मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सोमवार को जानकारी के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द सुल्तानिया से मैटरनिटी विभाग भी यहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा. अभी सुल्तानिया और हमीदिया के बीच में 4 से 5 किलोमीटर की दूरी है, जिसके चलते माताओं को सुल्तानिया और बच्चों को हमीदिया में भर्ती होना पड़ता है. आगे चलकर एक ही जगह सभी डिपार्टमेंट होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं.

भोपाल। कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भ्रामक जानकारी दी है. गुजरात में हुई स्वास्थ्य मीट में WHO के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया है. यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही हैं. सारंग ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़े देख कर ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ कोई षड्यंत्र चल रहा है. इसका हिस्सा कहीं न कहीं राहुल गांधी भी है. (medical health minister vishwas sarang in bhopal)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

डब्ल्यूएचओ के आंकड़े भ्रामकः मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने जो कोरोना से मौत के आंकड़े दिए हैं, वह भ्रामक और झूठे हैं. अगर हिंदुस्तान के सही आंकड़े कोई देता है, तो वह हम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस षड्यंत्र में कांग्रेस के राहुल गांधी भी शामिल हो गए हैं. वे अपनी नेपाल यात्रा में जाते हैं और 2 दिन बाद डब्ल्यूएचओ यह आंकड़े जारी कर देता है. (vishwas sarang statement on who corona figure)

25 राज्यों के मंत्रियों ने पारित किया प्रस्तावः मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गुजरात में हुई स्वास्थ्य मीट में डब्ल्यूएचओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने पारित किया है. इसका स्वास्थ्य मंत्रियों ने खंडन किया है. इसे देखकर लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी डब्ल्यूएचओ के गलत आंकड़ों को लेकर ट्वीट करते हैं. ट्वीट के जरिए देश की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. (who corona figure for india)

शिवपुरी: मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, कहा- WHO की रिपोर्ट गलत, यह अंतराष्ट्रीय साजिश

गांधी मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सोमवार को जानकारी के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द सुल्तानिया से मैटरनिटी विभाग भी यहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा. अभी सुल्तानिया और हमीदिया के बीच में 4 से 5 किलोमीटर की दूरी है, जिसके चलते माताओं को सुल्तानिया और बच्चों को हमीदिया में भर्ती होना पड़ता है. आगे चलकर एक ही जगह सभी डिपार्टमेंट होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.