भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एम्स का दौरा किया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक भोपाल एम्स में 100 आईसीयू बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही स्टाफ को लेकर भी एनएचएम के माध्यम से उनकी नियुक्ति कर ली जाएगी.
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार एम्स में 100 आईसीयू बेड तैयार करने जा रही है, वहीं कांग्रेस नेता और विधायक गोविंद सिंह द्वारा अवैध खनन को लेकर की जा रही यात्रा के समापन पर विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कांग्रेस नेता ही हैं, जो अवैध उत्खनन कर रहे थे.
ये यात्रा का नहीं बल्कि कांग्रेस का ही समापन है. ये किस बात की यात्रा कर रहे हैं, अब दलाली, हफ्ता वसूली सब बंद हो गई है. इसलिए यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन जनता इनके प्रभाव को समझ चुकी है. कांग्रेस नेता गोविंद सिंह अवैध खनन को लेकर ग्वालियर चंबल में यात्रा निकाल रहे हैं. जिसका आज समापन है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे.