भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में लापरवाहियों की खबरें आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती है, जिसको लेकर आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश के सभी 13 चिकित्सा महाविद्यालयों के डीन और अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए.
अस्पतालों में किए जाए फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को फायर सेफ्टी इंतजाम करने और उनके ऑडिट किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल ऑडिट किए जाने के लिए भी कहा. इसके अलावा अस्पतालों में जितने भी मशीनें लगे हुए हैं, उनके रखरखाव के निर्देश दिए गए. वहीं मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का व्यापक इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए गए.
सीएम हेल्पलाइन में आए प्रकरणों का जल्द हों निराकरण
पिछले दिनों खबर आई थी कि, सीएम हेल्पलाइन में अस्पतालों से जुड़ी कई तरह की शिकायतें पेंडिंग है, जिसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए. साथ ही मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में डीन और अधीक्षकों के अलावा अपर आयुक्त मोहम्मद सुलेमान, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े और डायरेक्टर डॉक्टर अलका श्रीवास्तव मौजूद रहे.