भोपाल। राजधानी में सरकार कोविड केयर सेंटर स्थापित कर रही है. इसी सिलसिले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निवास पर कलेक्टर भोपाल और नर्सिंग होम संचालकों के बीच एक बैठक हुई. ताकि सरकार सरकार द्वारा खोले जा रहे कोविड केयर सेंटर में मेडिकल हेल्प मिल सके.
नर्सिंग होम संचालकों की सहायता से चलेंगे सेंटर
स्वास्थ्य हमले की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक की. जिसमें इन कोविड केयर सेंटरों में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहयोग मांगा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सभी नर्सिंग होम संचालकों से सहमति मिल गई है. इसकी पूरी प्लानिंग कर ली जाएगी.
दमोह: निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पर फूटा लोगों का गुस्सा
दरअसल, सरकार भोपाल में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की सहायता से 19 जोनों में 38 कोविड केयर सेंटर खोल रही है. जहां लोगों को कोविड से संबंधित जानकारी मिलेगी. टेस्ट की सुविधा के साथ ही उपचार और दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा.