भोपाल। कोलकाता में अस्पताल के अंदर डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध का असर पूरे देश में देखा जा रहा है. डॉक्टर्स इस घटना के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन कर पोटेक्शन एक्ट की मांग पर अड़े हैं. इसी कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी 17 जून को देशव्यापी हड़ताल करने की तैयारी में है.
मध्यप्रदेश में मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में खास इंतजाम रखने के निर्देश दिये हैं क्योंकि हड़ताल के दौरान निजी अस्पतालों में सेवाएं बंद रहने से मरीज सरकारी अस्पतालों का रुख कर सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए ओपीडी में व्यवस्थाएं रखने के निर्देश राज्य सरकार ने दिया है.
बता दें कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के मेंबर्स ने मेडिकल एसोसिएशन के समर्थन में 17 जून को सुबह 8.30 से दिन के 1.30 बजे तक कोई
काम नहीं करने का निर्णय लिया है. इस दौरान नियमित काम नहीं किये जाएंगे, हालांकि इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी.