भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के जरिए सहायक संचालक के पद पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें 11 सीटें है, जिसमें पत्रकारिता के डिग्रीधारकों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं रखी गयी है, जिसके बाद माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्याल के छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है.
छात्र संघ प्रभारी सुहृद तिवारी का कहना है कि सहायक संचालक की नियुक्ति के लिए इस बार कोई प्राथमिकता तय नहीं की गई है, जबकि ये पोस्ट जनसंपर्क के लिए है. हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि पत्रकारिता की डिग्री धारकों को भी प्राथमिकता मिल सके.