भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय लगातार विवादों में घिरा हुआ है, कुछ दिनों पहले छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में हंगामा और फिर दो छात्राओं द्वारा रात भर धरने पर बैठना साध्वी प्रज्ञा और एनएसयूआई के बीच तकरार और अब एक रैगिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग के फर्स्ट ईयर के छात्र ने पत्रकारिता विभाग की फाइनल ईयर की छात्रा पर रैगिंग का आरोप लगाया है.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन फर्स्ट ईयर के छात्र ने शुक्रवार शाम को रैगिंग की शिकायत यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर की है. शिकायतकर्ता बैचलर ऑफ आर्ट इन मास कम्युनिकेशन का स्टूडेंट है. छात्र ने आरोप लगाया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली पत्रकारिता विभाग की छात्रा जो फाइनल ईयर में है वह उसे फोन पर वल्गर बातें करने के लिए प्रताड़ित करती है.
यूजीसी में शिकायत करने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन इस पूरे मामले पर निसक्रिय नगर आ रहा है. प्रबंधन का कहना है कि अभी शिकायत उन तक पहुंची ही नहीं है जैसे ही शिकायत पहुंचेगी विश्वविद्यालय इस पर कार्रवाई करेगा.