भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एक और एडजंक्ट प्रोफेसर मुकेश कुमार जैन आरएसएस के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विवादों में घिर गए हैं. एमसीयू प्रशासन ने गुरुवार को उनकी आगामी सेवाओं पर रोक लगा दी है, हालांकि पिछले डेढ़ महीने से वह एमसीयू कक्षाएं लेने आ ही नहीं रहे थे.
एमसीयू के एडजंक्ट प्रोफेसर मुकेश कुमार द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट पर एक विचार विशेष के लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मैदान में उतर कर लोगों को जागरूक करने पर उन्हें लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. यहां तक उन्हें कानून का हवाला दे डाला था. इस संकट के समय में इस टिप्पणी करने पर एबीवीपी के अभिलाष ठाकुर ने एक लंबा चौड़ा जवाब फेसबुक में ही दिया था.
अब प्रोफेसर मुकेश ने उस पोस्ट को हटा दिया है. इसी तरह उन्होंने अमेरिका को दवा सप्लाई करने पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अकेले सरकार चलाए जाने पर कार्टून बनाकर पोस्ट डाली थी, जिसकी शिकायत एबीवीपी द्वारा एमसीयू प्रबंधन से की गई थी.
शिकायत के बाद रजिस्ट्रार ने गुरुवार शाम को मुकेश कुमार के भविष्य में सेवाएं लेने पर रोक लगा दी है. इसकी सूचना उन्हें भेज दी गई है, एमसीयू के एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल ने भी अधिक गंभीर टिप्पणियां की थीं, एमसीयू प्रशासन ने उनकी सेवाओं को स्थगित कर रखा है.
एमसीयू प्रशासन ने आदेश जारी कर यह सूचना दी है कि एडजंक्ट प्रोफेसर मुकेश कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी, एमसीयू में अतिथि टीचर है और इस समय उनकी आवश्यकता नहीं है. इसीलिए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, वह कल से अध्यापन कार्य नहीं करेंगे.