भोपाल। मझगांव डाक लिमिटेड में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मझगांव डाक लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 425 रिक्त पदों पर आवेदन हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है. रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जा सकते हैं.
मझगांव डाक लिमिटेड के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई, 2021 की से शुरू हो चुकी है. रिक्त पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2021 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
मझगांव डाक लिमिटेड ने रिक्त पदों हेतु ग्रुप ए के लिए, ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिक) के 20 पद, इलेक्ट्रिशियन के 34 पद, फिटर के 62 पद, पाइप फिटर- 72 पद, स्ट्रक्चरल फिटर के 63 पद पर आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा ग्रुप बी (आईटीआई पास) के लिए जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, उनमें फिटर स्ट्रक्चरल (एक्स आईटीआई फिटर) के 20 पद, इलेक्ट्रिशियन के 15 पद, पाइप फिटर के15 पद, वेल्डर के 15 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के15 पद, कार्पेंटर के 21 पद निर्धारित किए गए हैं, इसके अलावा ग्रुप सी के लिए आठवीं पास उम्मीदवारों हेतु वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक के 26 पदों पर और रिगर के 47 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
Oil India Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए ऑयल इंडिया में बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि- 22 जुलाई 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि-10 अगस्त, 2021
- पदों की संख्या- 425 पद
शैक्षिक योग्यता
ग्रुप ए (A) के तहत आने वाले ड्रॉफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, स्ट्रक्चरल के पदों हेतु शैक्षिक योग्यता के लिए जनरल साइंस और मैथमेटिक्स के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा फिटर पद के लिए किसी भी विषय के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. जबकि ग्रुप बी (B) (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कारपेंटर) के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना भी अनिवार्य है. वहीं, ग्रुप सी (C) पदों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ 8वीं पास होना अनिवार्य है.
नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.