ETV Bharat / state

महापौर आलोक शर्मा का कार्यकाल हुआ खत्म, गिनाई 5 साल की उपलब्धियां - नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता

महापौर आलोक शर्मा का कार्यकाल 18 फरवरी 2020 को समाप्त हो गया है. इस दौरान उन्होंने 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि, अगर भोपाल की जनता दोबारा मौका देती है, तो अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे.

Mayor Alok Sharma's term ends
महापौर आलोक शर्मा का कार्यकाल हुआ खत्म
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के महापौर आलोक शर्मा का कार्यकाल 18 फरवरी 2020 को समाप्त हो गया है. इस दौरान माता मंदिर चौराहे से आलोक शर्मा के बंगले तक रैली निकाली गई. इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा के समर्थक व कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि अब इस पद को नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता संभालेंगी.

इस दौरान आलोक शर्मा ने 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा की, भोपाल की जनता ने महापौर के रूप में उन्हें चुनकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया. उन्होंने बताया कि, उन्होंने पिछले 5 सालों में भोपाल को कई सौगातें दी हैं. भोपाल को असली इतिहास की पहचान दिलाई है.

आलोक शर्मा ने कहा, बीजेपी के कार्यकाल में हमने कई कार्य किए, लेकिन पिछले 1 साल में जब से सरकार बदली है, तब से नगर निगम के कार्यों में कई अड़चनें आई हैं. सरकार से बजट नहीं मिल सका, जिसकी वजह से कई अधूरे काम रह गए हैं, जिसका मलाल रहेगा. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, नगर निगम में कार्य और भी बेहतर हो सकते हैं, लेकिन हमारे यहां अधिकारी को कार्य समझने से पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है.

स्मार्ट सिटी को लेकर आलोक शर्मा ने कहा कि, स्मार्ट सिटी में सिर्फ अधिकारियों का रोल नहीं होना चाहिए. इसमें जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी होनी चाहिए. कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि, अगले चुनाव में जनता के पास अपनी उपलब्धियां लेकर जाएंगे और जो कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

भोपाल। राजधानी भोपाल के महापौर आलोक शर्मा का कार्यकाल 18 फरवरी 2020 को समाप्त हो गया है. इस दौरान माता मंदिर चौराहे से आलोक शर्मा के बंगले तक रैली निकाली गई. इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा के समर्थक व कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि अब इस पद को नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता संभालेंगी.

इस दौरान आलोक शर्मा ने 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा की, भोपाल की जनता ने महापौर के रूप में उन्हें चुनकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया. उन्होंने बताया कि, उन्होंने पिछले 5 सालों में भोपाल को कई सौगातें दी हैं. भोपाल को असली इतिहास की पहचान दिलाई है.

आलोक शर्मा ने कहा, बीजेपी के कार्यकाल में हमने कई कार्य किए, लेकिन पिछले 1 साल में जब से सरकार बदली है, तब से नगर निगम के कार्यों में कई अड़चनें आई हैं. सरकार से बजट नहीं मिल सका, जिसकी वजह से कई अधूरे काम रह गए हैं, जिसका मलाल रहेगा. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, नगर निगम में कार्य और भी बेहतर हो सकते हैं, लेकिन हमारे यहां अधिकारी को कार्य समझने से पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है.

स्मार्ट सिटी को लेकर आलोक शर्मा ने कहा कि, स्मार्ट सिटी में सिर्फ अधिकारियों का रोल नहीं होना चाहिए. इसमें जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी होनी चाहिए. कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि, अगले चुनाव में जनता के पास अपनी उपलब्धियां लेकर जाएंगे और जो कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.