ETV Bharat / state

महापौर ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन तो कांग्रेसी पार्षदों ने फूंका मेयर का पुतला

भोपाल में आर्च ब्रिज का काम पूरा नहीं होने पर महापौर आलोक शर्मा ने एमआईसी मेंबर्स के साथ पर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके विरोध में कांग्रेस पार्षद शाबिस्ता जकी ने अपने समर्थकों के साथ महापौर आलोक शर्मा का पुतला फूंका.

Mayor's strike against the state government
प्रदेश सरकार के खिलाफ महापौर का धरना
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:46 AM IST

भोपाल। महापौर आलोक शर्मा ने एमआईसी मेंबर्स के साथ आर्च ब्रिज पर धरना दिया. ब्रिज का काम तय समय में नहीं होने का आरोप लगाते हुए महापौर और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि दूसरी ओर इसके विरोध में कांग्रेस की स्थानीय पार्षद शाबिस्ता जकी ने अपने समर्थकों के साथ महापौर आलोक शर्मा का पुतला फूंका.

प्रदेश सरकार के खिलाफ महापौर का धरना

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आर्च ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार रोड़े अटकना शुरू कर दिय है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रही है, ताकि भोपाल नगर निगम को बदनाम किया जा सके. महापौर का आरोप है कि सरकार ये नहीं चाहती की बीजेपी सरकार में जो कार्य शुरू किए गए हैं. वो पूरे किए जाएं. आलोक शर्मा ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर रानी कमलापति की प्रतिमा का लोकार्पण नहीं किया गया तो वे खुद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ मिलकर प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.

महापौर के धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेसी पार्षद शबिस्ता जकी मौके पर पहुंच गईं और अपने समर्थकों के साथ मिलकर महापौर आलोक शर्मा का पुतला दहन किया. जकी ने आरोप लगाया कि महापौर आलोक शर्मा जब से भोपाल के मेयर बने हैं, तब से विनाश के कार्य किए हैं और जानबूझकर सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं. जकी ने ये आरोप लगाया कि शर्मा अपनी नाकामी छिपाने लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

भोपाल। महापौर आलोक शर्मा ने एमआईसी मेंबर्स के साथ आर्च ब्रिज पर धरना दिया. ब्रिज का काम तय समय में नहीं होने का आरोप लगाते हुए महापौर और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि दूसरी ओर इसके विरोध में कांग्रेस की स्थानीय पार्षद शाबिस्ता जकी ने अपने समर्थकों के साथ महापौर आलोक शर्मा का पुतला फूंका.

प्रदेश सरकार के खिलाफ महापौर का धरना

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आर्च ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार रोड़े अटकना शुरू कर दिय है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रही है, ताकि भोपाल नगर निगम को बदनाम किया जा सके. महापौर का आरोप है कि सरकार ये नहीं चाहती की बीजेपी सरकार में जो कार्य शुरू किए गए हैं. वो पूरे किए जाएं. आलोक शर्मा ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर रानी कमलापति की प्रतिमा का लोकार्पण नहीं किया गया तो वे खुद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ मिलकर प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.

महापौर के धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेसी पार्षद शबिस्ता जकी मौके पर पहुंच गईं और अपने समर्थकों के साथ मिलकर महापौर आलोक शर्मा का पुतला दहन किया. जकी ने आरोप लगाया कि महापौर आलोक शर्मा जब से भोपाल के मेयर बने हैं, तब से विनाश के कार्य किए हैं और जानबूझकर सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं. जकी ने ये आरोप लगाया कि शर्मा अपनी नाकामी छिपाने लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

Intro:भोपाल-
भोपाल शहर के प्रथम नागरिक महापौर आलोक शर्मा ने आज एमआईसी मेंबर्स के साथ आर्च ब्रिज पर धरना दिया। आज ब्रिज का काम तय सीमा में नहीं होने का आरोप लगाते हुए महापौर और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं कांग्रेस की स्थानीय पार्षद शाबिस्ता ज़की अपने समर्थकों के साथ महापौर आलोक शर्मा का पुतला भी जलाया।


Body:महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल मे आर्च ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार रोड़े अटकना शुरू कर दिए हैं । उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रही है, ताकि भोपाल नगर निगम को बदनाम किया जा सकें। महापौर आलोक शर्मा का आरोप है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी कांग्रेस सरकार यह नहीं चाहती की बीजेपी सरकार में जो कार्य शुरू किए गए हैं वह पूरे किए जाएं । शर्मा ने यह भी चेतावनी दी कि अगर रानी कमलापति की प्रतिमा का लोकार्पण नहीं किया गया तो वह खुद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ मिलकर प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।

महापौर के धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेसी पार्षद शबिस्ता जकी मौके पर पहुंच गई और अपने समर्थकों के साथ मिलकर महापौर आलोक शर्मा का पुतला दहन किया जकी ने यह आरोप लगाया कि महापौर आलोक शर्मा जब से भोपाल के मेयर बने हैं तब से विनाश के कार्य किए हैं और जानबूझकर सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं। ज़कि ने यह आरोप लगाया की शर्मा अपनी नाकामी छुपाने लिएयह धरना प्रदर्शन कर रहें है।


Conclusion:गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत आगामी आने वाले नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए शुरू हुई है एक और जहां बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाकर पुनः सत्ता में आने की कवायद तेज कर दी है वहीं कांग्रेस, महापौर आलोक शर्मा की कमियां गिना कर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।

बाइट- आलोक शर्मा, महापौर, भोपाल।
बाइट- शाबिस्ता ज़कि, पाषर्द, कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.