भोपाल। बदलते आधुनिक जमाने के साथ- साथ अपराधियों ने अपराध का तरीका भी बदल दिया है. इन दिनों मध्य प्रदेश और देश भर में सबसे ज्यादा मामले ऑनलाइन फ्रॉड के ही सामने आ रहे हैं. जालसाज नए-नए तरीकों से भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब तो मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए भी जालसाजों ने लोगों को लाखों करोड़ों का चूना लगाने का तरीका ढूंढ निकाला है. मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जालसाज लोगों को ठग रहे हैं.
मैट्रिमोनियल साइट्स पर ठगी
इन दिनों शादी के लिए युवा अधिकतर मैट्रिमोनियल साइट्स का सहारा ले रहे हैं. शादी के लिए कई साइट निशुल्क तो कई साइट्स रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन करवाती है. जालसाज इन वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. प्रोफाइल में अधिकांश लड़के या लड़कियो को विदेशों में रहना बताया जाता है. और किसी बड़ी कंपनी में मोटी सैलेरी का झांसा दिया जाता है. साथ ही प्रोफाइल पर फोटो भी काफी अच्छी लगाई जाती है. मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने जीवन साथी की तलाश कर रहे सीधे-साधे लोग इनकी चमक-दमक और शानों शौकत के दिखावे में फंस जाते हैं. इस बीच फोन पर भी बातें शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे युवक या युवती अपनी बातों में भोले भाले लोगों को फंसा कर रुपयों की डिमांड करते हैं. इतना ही नहीं विदेशों से महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करते है.
धोखाधड़ी के कई मामले आए सामने
राजधानी भोपाल की रहने वाली एक युवती ने वैवाहिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बाद साइट के जरिए एक युवक से उसकी बातें होने लगी. युवक ने खुद को विदेश में रहना बताया और धीरे-धीरे युवती को पूरी तरह से अपनी बातों में फांस लिया. इसके बाद जालसाज ने युवती को विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने की बात कही. एयरपोर्ट पर क्लीयरेंस के लिए अलग-अलग खातों में करीब साढ़े 3 लाख रुपये जमा करवाएं. ठगी का शिकार होने पर युवती ने इसकी शिकायत राज्य साइबर सेल से की. पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए ग्वालियर भिंड और मुरैना निवासी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरोह के पास से 100 से ज्यादा चेक बुक, एटीएम कार्ड और पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद किए. वहीं दूसरे मामले में जबलपुर साइबर की टीम ने फर्जी मैट्रिमोनियल साइट बनाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया. इस गिरोह में लड़कियां भी शामिल थी, जो शादी का झांसा देकर युवकों से रुपए ऐंठने का काम करती थी.
वहीं साइबर सेल के एएसपी रजत सकलेचा का कहना है कि आज कल लोग मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपना जीवन साथी ढूंढते है इसी बीच वो जालसाजों का शिकार हो जाते हैं. साइबर सेल के पास ऐसी कई शिकायतें पहुंची है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
जब इन मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने जीवन साथी की तलाश कर रहे हो तो कुछ सावधानी बरतने की जरुरत होती है. आपकी थोड़ी सी सतर्कता आपको जालसाजों के चंगुल से बचा सकती है.
कुछ इन बातों का भी रखें ध्यान -
- मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को रजिस्टर करते वक्त वह ईमेल आईडी देने से बचें. जो आपके बैंक खातों से संबंधित हो कई बार फर्जी साइट बहला-फुसलाकर आप की जानकारी जुटा लेते हैं और बैंक खातों में सेंध लगा देते हैं.
- पसंद की प्रोफाइल वाले व्यक्ति से मीटिंग करने के लिए सार्वजनिक स्थान पर ही जाएं. किसी निजी असून संस्थान पर जाने से बचें
- किसी प्रोफाइल को आपने शॉर्टलिस्ट किया है तो उस पर नजर रखें कि वह प्रोफाइल को बार-बार एडिट तो नहीं कर रहे हैं.
- ज्यादातर देखा गया है कि धोखाधड़ी करने वाले प्रोफाइल को जल्दी-जल्दी एडिट करते हैं. यहां तक की जॉब और व्यवसाय को भी बार-बार बदल देते हैं.
- धोखाधड़ी या फिर संदेह होने पर पास के थाने या राज्य साइबर सेल के अलावा जिला अप साइबर पुलिस से तत्काल इसकी शिकायत करें.
वहीं साइबर एक्सपर्ट शोभित चक्रवती का कहना है कि मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को रजिस्टर करते वक्त काफी सावधानी बरते की बेहद जरुरत है ताकि आप जालसाजों के चक्कर न फंसे.
मैट्रिमोनियल साइट को पुलिस ने भेजा नोटिस
राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए धोखाधड़ी की कई शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है. इन मामलों में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने संबंधित मैट्रिमोनियल साइट के संचालकों को भी नोटिस जारी किया है. उनसे जवाब तलब किया गया है. साथ ही वैवाहिक वेबसाइट को हिदायत दी गई है कि उनकी साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले की प्रोफाइल का पूरी तरीके से वेरिफिकेशन करें.