भोपाल। महिला थाना में प्रधान आरक्षक रमेश दुबे ने बताया कि नवविवाहिता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि दहेज में भैंस और मोटरसाइकिल मांग कर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
दो साल पहले हुई थी शादी : नीलबड़ थाना रातीबड़ निवासी 24 वर्षीय युवती का विवाह साल 2020 में बंगरसिया मिसरोद में रहने वाले गोवर्धन जाटव से हुआ था. गोवर्धन खेती-किसानी करता है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति समेत ससुरालवालों ने उसे दहेज में एक भैंस व मोटरसाइकिल देने की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. उसके पिता ने शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से अच्छा खासा दहेज दे दिया था. बावजूद इसके ससुराल वाले उसे दहेज की मांग कर रहे हैं.