भोपाल| राजधानी में डेस्टिनेशन वेडिंग को विकसित करने के लिए एक नया कॉन्सेप्ट लाया जा रहा है. जहां शादी करने वाले परिवार को एक ही जगह पर सभी रस्मों के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता विजयन गंगाधरन ने बताया कि शादी को खास बनाने के लिए डिजाइनर, ब्यूटीशियन, पंडित और जितना भी एक शादी के लिए जरूरी काम होता है उसे एक ही जगह पर उपलब्ध कराने के लिए 'शादी' बाय मेरियट तैयार किया जा रहा है. इसके जरिए भोपाल को एक नई पहचान देने की कोशिश की जाएगी.
इस प्लान के तहत विशेषज्ञों की टीम शादी की प्लानिंग से लेकर विदाई की रस्म की जिम्मेदारी लेगी. इसमें लोगों की जरूरत और उनके बजट के मुताबिक पूरी शादी को प्लान किया जाएगा. जिसमें इन्विटेशन, मेहंदी रस्म, संगीत, मैरिज सेरेमनी, विदाई तक की रस्म को पूरी तरीके से एक टीम संभालेगी.