भोपाल। 10 दिनों के लॉकडाउन के बाद आज से शहर के बाजार एक बार फिर से गुलजार हो जाएंगे. आज से अनलॉक 3 की भी शुरुआत हो जाएगी, जिसके तहत शहर के जिम भी लोगों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन जिम में आने वाले लोगों का ऑक्सीजन स्तर और टेंप्रेचर चेक किया जाएगा. उसके बाद ही जिम में प्रवेश दिया जाएगा. बाजार खुलने के बाद भी रात 8:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं आज से शहर के रेस्टोरेंट और मॉल भी खुल जाएंगे.
फिर पटरी पर लौटेगा कारोबार
शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने 24 जुलाई की रात 8:00 से 4 अगस्त की सुबह 5:00 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया था. जिसमें पेट्रोल, गैस, फल, सब्जी, दूध और मेडिकल स्टोर्स खोलने की अनुमति दी गई थी, बाकी शेष कपड़ा, सराफा, किराना, राखी समेत सभी बाजार बंद थे और रोजाना करीब 500 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा था. ईद और रक्षाबंधन पर भी शहर के बाजार बंद रहे. जिसकी वजह से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. लॉकडाउन खुलने से एक बार फिर से कारोबार पटरी पर लौटेगा.
कई मार्केट होंगे गुलजार
शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है, हर दिन बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. शहर में अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7000 के पार पहुंच चुका है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से ही शहर में लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई थी. वहीं लखेरापुरा, चौक, इब्राहिमपुरा, मंगलवारा, सिंधी बाजार, जुमेराती, बुधवारा, न्यू मार्केट, एमपी नगर, विट्ठल मार्केट, कोलार सहित सभी बाजारों में 10 दिनों से सन्नाटा पसरा था. ईद और रक्षाबंधन पर सप्ताह भर शहर का मार्केट गुलजार रहता था, लेकिन इस बार लॉकडाउन लागू होने की वजह से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
कारोबारियों को है ये उम्मीद
भोपाल में 10 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से मार्केट में रौनक लौटेगी, व्यापारियों को भी उम्मीद है कि व्यापारिक कारोबार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगा और धीरे-धीरे ही लोग मार्केट में लोग खरीददारी करने पहुंचेंगे. न्यू मार्केट में 1300 से अधिक दुकानें हैं, जबकि आस-पास फुटपाथ पर भी सैकड़ों दुकानें लगती हैं. यहां भी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और छोटे व्यापारी भी मार्केट में फिर से लौटेंगे. सराफा बाजार की 1200 से अधिक दुकानें भी आज से खुल जाएंगी, लॉकडाउन में सोना-चांदी का मूल्य काफी बढ़ गया है, ऐसे में सराफा मार्केट खुलने के बाद कारोबारियों को भी उम्मीद रहेगी कि सोना चांदी के बढ़ते भाव से दुकानदारों को भी फायदा पहुंचे.
लोगों को देना होगा ध्यान
भले ही एक बार फिर से शहर के बाजार खुलने जा रहे हैं, लेकिन शहर में कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में जरा सी भी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. इसलिए अगर आप खरीददारी करने के लिए मार्केट जा रहे हैं तो हाथों में ग्लब्स जरूर पहनें, चेहरे को ढंकने के लिए मास्क का उपयोग करें, सबसे अहम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. समय-समय पर सैनिटाइजर या फिर साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह से अपने हाथ जरूर धोएं. बाजार से लौटने के बाद घर के बाहर ही अपने हाथों पैरों को अच्छी तरह साबुन से धोने के बाद ही घर में प्रवेश करें. ऐसी दुकान से दूरी बनाएं, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किया जा रहा हो या फिर दुकानदार ने फेस मास्क न पहना हो.