ETV Bharat / state

नीमच का ऐसा सर्राफा बाजार में जहां से सब्जियों की खरीदारी करते हैं लोग, जानें क्या है इसके पीछे की वजह - NEEMUCH BULLION VEGETABLE MANDI

नीमच के सर्राफा बाजार में लगती है सब्जी मंडी. गोवर्धन पूजा के दिन लोग बिना किसी मोल भाव करते हैं खरीदारी .

NEEMUCH BULLION VEGETABLE MANDI
सोने चांदी के बाजार में लगती है सब्जी मंडी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 9:35 PM IST

नीमच: मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर जहां सर्राफा बाजार में लोग सोना-चांदी नहीं बल्कि, सब्जी खरीदने आते हैं. आमतौर पर सर्राफा बाजार में लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने जाते हैं. लेकिन गोवर्धन पूजा के दिन सर्राफा बाजार में सब्जी की मंडी लगती है. यह मंडी साल में 1 दिन ही लगती है. बताया जाता है कि यह परंपरा करीब 125 वर्ष से अधिक पुरानी है. अन्नकूट के प्रसाद के लिए सब्जी खरीदने लोगों को दूर न जाना पड़े, इसके लिए इस दिन सब्जी व्यापारी सोने चांदी की दुकान के बाहर सब्जी की दुकान लगाते हैं.

नहीं की जाती है कोई मोल भाव

सर्राफा बाजार में गोवर्धन पूजा के दिन हर तरह की सब्जियां उपलब्ध होती है. मान्यता है कि भगवान को भोग लगाने के लिए सब्जियों की खरीदारी होती है, इसलिए कोई भी ग्राहक मोलभाव नहीं करता है. वहीं, सब्जी विक्रेता भी उचित दाम पर ही सब्जी बेचते हैं और जो सब्जी बच जाती है, उसे मंदिरों में अर्पित कर देते हैं. बताया जाता है कि 100 साल पहले शहर का मुख्य बाजार सर्राफा ही था. अन्नकूट के प्रसाद के लिए लोगों को आसानी से सब्जी उपलब्ध हो जाए, इसके लिए सर्राफा बाजार में सब्जी मंडी लगाई जाने लगी. तब से ही इस परंपरा का पालन किया जा रहा है. नीमच सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं.

नीमच के सर्राफा बाजार में लगती है सब्जी मंडी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सुबह से रहते हैं मौन, फिर घूंघरू की झनकार और लाठी की चटकार पर होता है डांस, देखिए बुंदेलखंड की लोक परंपरा

गोवर्धन पूजा पर 'मौत का खेल', उज्जैन में लोगों के ऊपर से निकलीं सैंकड़ों गायें

सर्राफा बाजार के अन्य दुकानें होती है बंद

गोवर्धन पूजा के दिन सर्राफा बाजार की अन्य दुकानें बंद रहती है. सब्जी खरीदने पहुंचे पारस सोनी बताते है, यहां आस-पास काफी मंदिर है, जहां पर अन्नकूट की प्रसाद बनाने के लिए लोगों को भटकना न पड़े, इसके लिए यह परंपरा चली आ रही है." सब्जी बेच रहे जगदीश जोशी बताते हैं कि "कोई भी सर्राफा व्यापारी किसी को परेशान नहीं करता है, वे हमारी खातिरदारी करते हैं. वर्षों पुरानी परंपरा इसी तरह चली आ रही है." वहीं, सर्राफा व्यापारी नंदू सराफ बताते हैं कि "गोवर्धन पूजन वाले दिन यहां सब्जी मंडी लगती है. इसमें हमारा पूरा सहयोग होता है. सुबह 5 बजे से मंडी लग जाती है. यहां सभी तरह के व्यापार, व्यवसाय होता है."

नीमच: मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर जहां सर्राफा बाजार में लोग सोना-चांदी नहीं बल्कि, सब्जी खरीदने आते हैं. आमतौर पर सर्राफा बाजार में लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने जाते हैं. लेकिन गोवर्धन पूजा के दिन सर्राफा बाजार में सब्जी की मंडी लगती है. यह मंडी साल में 1 दिन ही लगती है. बताया जाता है कि यह परंपरा करीब 125 वर्ष से अधिक पुरानी है. अन्नकूट के प्रसाद के लिए सब्जी खरीदने लोगों को दूर न जाना पड़े, इसके लिए इस दिन सब्जी व्यापारी सोने चांदी की दुकान के बाहर सब्जी की दुकान लगाते हैं.

नहीं की जाती है कोई मोल भाव

सर्राफा बाजार में गोवर्धन पूजा के दिन हर तरह की सब्जियां उपलब्ध होती है. मान्यता है कि भगवान को भोग लगाने के लिए सब्जियों की खरीदारी होती है, इसलिए कोई भी ग्राहक मोलभाव नहीं करता है. वहीं, सब्जी विक्रेता भी उचित दाम पर ही सब्जी बेचते हैं और जो सब्जी बच जाती है, उसे मंदिरों में अर्पित कर देते हैं. बताया जाता है कि 100 साल पहले शहर का मुख्य बाजार सर्राफा ही था. अन्नकूट के प्रसाद के लिए लोगों को आसानी से सब्जी उपलब्ध हो जाए, इसके लिए सर्राफा बाजार में सब्जी मंडी लगाई जाने लगी. तब से ही इस परंपरा का पालन किया जा रहा है. नीमच सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं.

नीमच के सर्राफा बाजार में लगती है सब्जी मंडी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सुबह से रहते हैं मौन, फिर घूंघरू की झनकार और लाठी की चटकार पर होता है डांस, देखिए बुंदेलखंड की लोक परंपरा

गोवर्धन पूजा पर 'मौत का खेल', उज्जैन में लोगों के ऊपर से निकलीं सैंकड़ों गायें

सर्राफा बाजार के अन्य दुकानें होती है बंद

गोवर्धन पूजा के दिन सर्राफा बाजार की अन्य दुकानें बंद रहती है. सब्जी खरीदने पहुंचे पारस सोनी बताते है, यहां आस-पास काफी मंदिर है, जहां पर अन्नकूट की प्रसाद बनाने के लिए लोगों को भटकना न पड़े, इसके लिए यह परंपरा चली आ रही है." सब्जी बेच रहे जगदीश जोशी बताते हैं कि "कोई भी सर्राफा व्यापारी किसी को परेशान नहीं करता है, वे हमारी खातिरदारी करते हैं. वर्षों पुरानी परंपरा इसी तरह चली आ रही है." वहीं, सर्राफा व्यापारी नंदू सराफ बताते हैं कि "गोवर्धन पूजन वाले दिन यहां सब्जी मंडी लगती है. इसमें हमारा पूरा सहयोग होता है. सुबह 5 बजे से मंडी लग जाती है. यहां सभी तरह के व्यापार, व्यवसाय होता है."

Last Updated : Nov 2, 2024, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.