भोपाल। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच देश में जरूरी के साथ गैरजरूरी दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन राजधानी भोपाल इसमें शामिल नहीं है, क्योंकि भोपाल रेड जोन में शामिल है. भोपाल में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके कारण भोपाल को रेड जोन में रखा गया है.
भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने भी साफ कर दिया है कि भोपाल में 3 मई तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी. उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि अभी जो व्यवस्थायें लागू है. उसी अनुसार दूध, सब्जी,और किराना दुकानें चालू रहेगी,अन्य कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है.