भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण की रोक थाम के लिए किए गए लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद राजधानी में बाजार खोले गए. बाजार को खोलने से पहले सैनेटाइज किया गया. पुराने शहर में पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और दुकानों को सेनिटाइज करते हुए नजर आए. इसके साथ ही नगर निगम की टीम भी अलग-अलग इलाकों में बाजारों को सैनेटाइज करती हुई दिखाई दी.
इस दौरान आलोक शर्मा ने कहा कि दुकानों को खोलने के लिए व्यापारियों को टाइमिंग दी गई है, जिसको लेकर उनमें थोड़ी नाराजगी नजर आ रही है. उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. इस मामले को लेकर व्यापारियों के साथ मीटिंग की जाएगी और जो भी इस समस्या का हल निकल सकेगा उसे निकाला जाएगा.
आलोक शर्मा ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने काफी अच्छे कदम उठाए हैं. यही कारण है कि इस वायरस से कम लोगों की मौत हुई है और मरीजों की संख्या भी बहुत तेजी से नहीं बढ़ी है.