ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों की जांच मैप आईटी करेगा, गृह मंत्री क्यों बोले- सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है,आईने पर इल्जाम फिजूल है - कांग्रेस पर फिर नरोत्तम का निशाना

पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर गड़बड़ियों की शिकायत की जांच मैप आईटी से कराई जाएगी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. मध्यप्रदेश के कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर में उनके लिए मल्टीस्टोरी मकानों का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूर्य अस्त हो रहा है. मिश्रा ने शायरी के अंदाज में कहा .. सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है, आईने पर इल्जाम लगाना फिजूल है. (Home minister Narottam Mishra statement) (Map IT investigate police recruitment)

home minister Narottam Mishra statement
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:55 PM IST

भोपाल। पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ियों के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रिजल्ट सिर्फ एक ही बार आया है और रिजल्ट बिल्कुल स्पष्ट है. पहले और बाद की बात ना करें. उसमें और किसी ने कूटरचित किया है और वह कूटरचित होगा ही. इस विषय में सोमवार को कुछ बच्चे हमसे भी आकर मिले थे और मैंने उसी समय कर्मचारी चयन आयोग के सबसे बड़े अधिकारी से बात की थी. इस मामले की जांच मैप आईटी के माध्यम से कराने के आदेश सोमवार को ही कर दिए गए हैं.

कश्मीरी पंडितों की हमें पूरी फिक्र : मध्यप्रदेश के कश्मीरी पंडितों के विस्थापन उनकी सुरक्षा को लेकर विवेक तन्खा के ट्वीट पर गृह मंत्री ने कहा कि प्लान तो उसी दिन तय हो गया था पीएम मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने वहां से 370 हटाई थी और आप देख रहे होंगे वहां कश्मीरी पंडितों के रहने के लिए मल्टीस्टोरी मकान का निर्माण किया जा रहा है. केंद्र सरकार इसके लिए पूरी तरह से सतत प्रयत्नशील है. यह दो राज्यों का मामला है जम्मू -कश्मीर और मध्य प्रदेश. इसलिए केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. मैंने पहले भी कहा कि वह संपर्क करें कि वह क्या चाहते हैं, कब चाहते हैं, कैसे चाहते हैं.

कांग्रेस में कलह लगातार बढ़ी : कांग्रेस में बड़े पैमाने पर बदलाव की बात हो रही है. सचिन पायलट मुख्यमंत्री के भोज में नहीं गए. अरुण यादव सोनिया गांधी से मिले. राहुल भैया भी मिलने वाले हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अरुण भैया ने ट्वीट किया था कि किसको फिक्र थी कि कबीले का क्या हुआ...। धीरे-धीरे धुंध हटती जा रही है पायलट ने दूरी बना ली है. अरुण यादव सोनिया गांधी से मिले हैं. राहुल भैया कतार में हैं. सच मानिए कांग्रेस सूर्य अस्तांचल की ओर है. हमारी तरफ मत देखिए. सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है, आईने पर इल्जाम लगाना फिजूल है.

ये भी पढ़ें : कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा उलझे, पढ़ें .. कैसे गरमाई सियासत

प्रदेश में 24लाख 10 हजार लोगों को मकान दिए : उन्होंने यह भी बताया कि 5 लाख परिवारों के लिए आज मंगलकारी दिन है. आज प्रधानमंत्री जी 5 लाख 21हजार लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे. मूलभूत सुविधाओं के साथ पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे. आप देखिये लगातार गरीब कल्याण की योजनाएं चल रही हैं. चाहे पीएम आवास योजना हो, उज्जवला योजना के सिलेंडर हों या कोरोना के समय गरीबों को मुफ्त अनाज. लगातार इस तरह की योजनाओं पर काम हो रहा है. मध्यप्रदेश इन योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. पीएम आवास योजना की घोषणा होने के बाद मध्यप्रदेश में 24लाख 10 हजार लोगों को हम मकान दे चुके हैं और मुख्यमंत्री आज दोपहर में छतरपुर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश में कोरोना के अब केवल 152 एक्टिव केस : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 18 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 24लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 152 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.010% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. पिछले 24 घंटे में 17302 सैम्पल टेस्ट के लिए गए हैं. प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 159727 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

(Home minister Narottam Mishra statement) (Map IT investigate police recruitment)

भोपाल। पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ियों के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रिजल्ट सिर्फ एक ही बार आया है और रिजल्ट बिल्कुल स्पष्ट है. पहले और बाद की बात ना करें. उसमें और किसी ने कूटरचित किया है और वह कूटरचित होगा ही. इस विषय में सोमवार को कुछ बच्चे हमसे भी आकर मिले थे और मैंने उसी समय कर्मचारी चयन आयोग के सबसे बड़े अधिकारी से बात की थी. इस मामले की जांच मैप आईटी के माध्यम से कराने के आदेश सोमवार को ही कर दिए गए हैं.

कश्मीरी पंडितों की हमें पूरी फिक्र : मध्यप्रदेश के कश्मीरी पंडितों के विस्थापन उनकी सुरक्षा को लेकर विवेक तन्खा के ट्वीट पर गृह मंत्री ने कहा कि प्लान तो उसी दिन तय हो गया था पीएम मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने वहां से 370 हटाई थी और आप देख रहे होंगे वहां कश्मीरी पंडितों के रहने के लिए मल्टीस्टोरी मकान का निर्माण किया जा रहा है. केंद्र सरकार इसके लिए पूरी तरह से सतत प्रयत्नशील है. यह दो राज्यों का मामला है जम्मू -कश्मीर और मध्य प्रदेश. इसलिए केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. मैंने पहले भी कहा कि वह संपर्क करें कि वह क्या चाहते हैं, कब चाहते हैं, कैसे चाहते हैं.

कांग्रेस में कलह लगातार बढ़ी : कांग्रेस में बड़े पैमाने पर बदलाव की बात हो रही है. सचिन पायलट मुख्यमंत्री के भोज में नहीं गए. अरुण यादव सोनिया गांधी से मिले. राहुल भैया भी मिलने वाले हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अरुण भैया ने ट्वीट किया था कि किसको फिक्र थी कि कबीले का क्या हुआ...। धीरे-धीरे धुंध हटती जा रही है पायलट ने दूरी बना ली है. अरुण यादव सोनिया गांधी से मिले हैं. राहुल भैया कतार में हैं. सच मानिए कांग्रेस सूर्य अस्तांचल की ओर है. हमारी तरफ मत देखिए. सच मानिए हुजूर चेहरे पर धूल है, आईने पर इल्जाम लगाना फिजूल है.

ये भी पढ़ें : कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा उलझे, पढ़ें .. कैसे गरमाई सियासत

प्रदेश में 24लाख 10 हजार लोगों को मकान दिए : उन्होंने यह भी बताया कि 5 लाख परिवारों के लिए आज मंगलकारी दिन है. आज प्रधानमंत्री जी 5 लाख 21हजार लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे. मूलभूत सुविधाओं के साथ पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे. आप देखिये लगातार गरीब कल्याण की योजनाएं चल रही हैं. चाहे पीएम आवास योजना हो, उज्जवला योजना के सिलेंडर हों या कोरोना के समय गरीबों को मुफ्त अनाज. लगातार इस तरह की योजनाओं पर काम हो रहा है. मध्यप्रदेश इन योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. पीएम आवास योजना की घोषणा होने के बाद मध्यप्रदेश में 24लाख 10 हजार लोगों को हम मकान दे चुके हैं और मुख्यमंत्री आज दोपहर में छतरपुर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश में कोरोना के अब केवल 152 एक्टिव केस : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 18 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 24लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 152 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.010% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. पिछले 24 घंटे में 17302 सैम्पल टेस्ट के लिए गए हैं. प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 159727 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

(Home minister Narottam Mishra statement) (Map IT investigate police recruitment)

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.