ETV Bharat / state

भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुईं रद्द, मुंबई जाने से पहले पढे़ं ये खबर

मुंबई में भारी बारिश होने से देश भर में यातायात व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं.  यात्रियों को यात्रा में समस्या से बचाने के लिए भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 4:42 AM IST

भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुईं रद्द

भोपाल। मुंबई में लगातार हो रही बारिश से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. इसका असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने लगा है. भारी बारिश और भुसावल ट्रैक पर पानी आने की वजह से सोमवार को भोपाल गुजरने वाली तथा मंबई को जाने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है. भारी बारिश के चलते रविवार को भी मुंबई जाने वाली 18 गाड़ियों को रद्द किया गया था.

भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि रविवार को जो ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों मे रोकी गई थीं, उनमें सवार यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई थी. यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए आरपीएफ जवान भी तैनात किए गए थे. भुसावल डिवीजन की मांग के मुताबिक उन्हें ट्रेन भी भेजी गई थी.
  • Formation below down line washed out due to water and Muck in South East Ghat section in very heavy rains last couple of days (Karjat Lonavala section).
    Few pictures of before and after repairs/alignment.
    Terrain is tough, whether is hostile but we are determined pic.twitter.com/261sgF4fRR

    — Central Railway (@Central_Railway) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाले यात्रियों को कोई समस्या न हो इस लिए ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. ट्रेने कैंसिल होने की जानकारी यात्रियों को दे दी गई है.ये ट्रेने होंगी रद्द
  • छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस
  • गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस
  • मंडूआडीह- पुणे एक्सप्रेस
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • मुंबई सी.एस.एम.टी- हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस

भोपाल। मुंबई में लगातार हो रही बारिश से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. इसका असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने लगा है. भारी बारिश और भुसावल ट्रैक पर पानी आने की वजह से सोमवार को भोपाल गुजरने वाली तथा मंबई को जाने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है. भारी बारिश के चलते रविवार को भी मुंबई जाने वाली 18 गाड़ियों को रद्द किया गया था.

भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि रविवार को जो ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों मे रोकी गई थीं, उनमें सवार यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई थी. यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए आरपीएफ जवान भी तैनात किए गए थे. भुसावल डिवीजन की मांग के मुताबिक उन्हें ट्रेन भी भेजी गई थी.
  • Formation below down line washed out due to water and Muck in South East Ghat section in very heavy rains last couple of days (Karjat Lonavala section).
    Few pictures of before and after repairs/alignment.
    Terrain is tough, whether is hostile but we are determined pic.twitter.com/261sgF4fRR

    — Central Railway (@Central_Railway) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाले यात्रियों को कोई समस्या न हो इस लिए ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. ट्रेने कैंसिल होने की जानकारी यात्रियों को दे दी गई है.ये ट्रेने होंगी रद्द
  • छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस
  • गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस
  • मंडूआडीह- पुणे एक्सप्रेस
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • मुंबई सी.एस.एम.टी- हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
Intro:मुंबई मे भारी बारिश और भुसावल ट्रैक पर पानी आने की वजह से सोमवार को भी 8 गाड़ी गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया..रविवार को भी 18 गाड़ियों को निरस्त किया गया था भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी यात्रियों को दे गई है... साथ ही रविवार को जो ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों मे रोकी गई थी...उन यात्रियों के लिए खाने पीने की मंडल ने व्यवस्था कर दी थी...यात्रियों को ज्यादा दिक्कत न इसको ध्यान मे रखते हुए आरपीएफ जवान भी तैनात किए गए थे ...जैसे-जैसे भुसावल डिवीजन हमसे ट्रेन मांगता चला गया वैसे-वैसे ट्रेनें भेजते चले गए....


Body:भारी बारिश के कारण सोमवार को छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस, गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, मंडूआडीह- पुणे एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, मुंबई सी.एस.एम.टी- हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस...


Conclusion:गौरतलब है कि आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है...जिसके कारण मुंबई थम सी गई है जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है...


बाइट, उदय बोरवणकर, डीआरएम भोपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.