ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बंदूकें लेकर पहुंचे कई लोग, पुलिस को नहीं है मामले की जानकारी - केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बंदूकें लेकर पहुंचे कई लोग

भिंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल का दौरा विवादों में रहा. एक तरफ मंत्री के एक समर्थक ने एएसआई के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी, तो दूसरी तरफ मंत्री के कार्यक्रम में कई लोग बंदूकें लेकर पहुंच गए.

केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बंदूकें लेकर पहुंचे कई लोग
केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बंदूकें लेकर पहुंचे कई लोग
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:42 PM IST

भिंड। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल का एक दिवसीय भिंड दौरा विवादों में रहा. जहां एक तरफ पुलिस के रोके जाने पर उनके एक समर्थक के ट्रैफिक व्यवस्था में लगे एक एएसआई के पैर पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और फिर थाना प्रभारी से विवाद करने लगा. वहीं कार्यक्रम में मंत्री की सुरक्षा में भी चूक नजर आई और कई लोग बंदूके लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए.

केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बंदूकें लेकर पहुंचे कई लोग

एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त खाद्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष और विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी भिंड पहुंचे थे, इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल भाजपा नेता कोक सिंह नरवरिया के घर भी पहुंचे जहां उनके समर्थकों की भी काफी भीड़ देखने को मिली, इसी बीच उनका एक समर्थक अपनी कार से मंत्री के काफिले के पीछे जाने लगा, लेकिन संकरी गली होने के चलते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया.

MP में हिस्सों में बंटी आदिवासियों की सियासत! बीजेपी-कांग्रेस के है अपने-अपने 'नायक'

मंत्री समर्थक ने एएसआई के पैर पर चढ़ाई कार

पुलिसकर्मी ने जब मंत्री के समर्थक को रोका तो उसने मौके पर मौजूद एएसआई ब्रह्मानंद के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने उससे इस हरकत के बारे में पूछा था मंत्री का समर्थक अकड़ दिखाने लगा. इस दौरान थाना प्रभारी और मंत्री के समर्थक के बीच जमकर बहस हो गई. हालांकि पूरे घटनाक्रम के बावजूद इस सम्बंध में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई.

कार्यक्रम में बंदूक लेकर पहुंचे कई लोग

वहीं मंत्री प्रह्लाद पटेल मुड़ियाखेरा स्थित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, तो उनकी सुरक्षा में भी बड़ी लापरवाही नजर आयी. कार्यक्रम में कई लोग बंदूके लेकर पहुंचे. तीन से चार व्यक्ति मंच के ठीक सामने बंदूकें लेकर बैठे रहे. ऐसे में गलती से किसी के हाथ से गोली चल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस सम्बंध में जब एडिशनल एसपी कमलेश कुमार से बात की गई, तो उनका कहना था कि “ये उनका निजी सामाजिक कार्यक्रम था, इसमें हमारा इतना रोल नही था. फिर भी आपने बताया है की ऐसा कुछ हुआ है तो इसके बारे में हम पता करते हैं.”

भिंड। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल का एक दिवसीय भिंड दौरा विवादों में रहा. जहां एक तरफ पुलिस के रोके जाने पर उनके एक समर्थक के ट्रैफिक व्यवस्था में लगे एक एएसआई के पैर पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और फिर थाना प्रभारी से विवाद करने लगा. वहीं कार्यक्रम में मंत्री की सुरक्षा में भी चूक नजर आई और कई लोग बंदूके लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए.

केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बंदूकें लेकर पहुंचे कई लोग

एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त खाद्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष और विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी भिंड पहुंचे थे, इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल भाजपा नेता कोक सिंह नरवरिया के घर भी पहुंचे जहां उनके समर्थकों की भी काफी भीड़ देखने को मिली, इसी बीच उनका एक समर्थक अपनी कार से मंत्री के काफिले के पीछे जाने लगा, लेकिन संकरी गली होने के चलते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया.

MP में हिस्सों में बंटी आदिवासियों की सियासत! बीजेपी-कांग्रेस के है अपने-अपने 'नायक'

मंत्री समर्थक ने एएसआई के पैर पर चढ़ाई कार

पुलिसकर्मी ने जब मंत्री के समर्थक को रोका तो उसने मौके पर मौजूद एएसआई ब्रह्मानंद के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने उससे इस हरकत के बारे में पूछा था मंत्री का समर्थक अकड़ दिखाने लगा. इस दौरान थाना प्रभारी और मंत्री के समर्थक के बीच जमकर बहस हो गई. हालांकि पूरे घटनाक्रम के बावजूद इस सम्बंध में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई.

कार्यक्रम में बंदूक लेकर पहुंचे कई लोग

वहीं मंत्री प्रह्लाद पटेल मुड़ियाखेरा स्थित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, तो उनकी सुरक्षा में भी बड़ी लापरवाही नजर आयी. कार्यक्रम में कई लोग बंदूके लेकर पहुंचे. तीन से चार व्यक्ति मंच के ठीक सामने बंदूकें लेकर बैठे रहे. ऐसे में गलती से किसी के हाथ से गोली चल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस सम्बंध में जब एडिशनल एसपी कमलेश कुमार से बात की गई, तो उनका कहना था कि “ये उनका निजी सामाजिक कार्यक्रम था, इसमें हमारा इतना रोल नही था. फिर भी आपने बताया है की ऐसा कुछ हुआ है तो इसके बारे में हम पता करते हैं.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.