ETV Bharat / state

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप, कहा- सिख समुदाय पर अत्याचार कर रही सरकार - bhopal news

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कमलनाथ सरकार पर सिख समुदाय के लोगों पर अत्याचार करने के आरोप लगाए हैं.

manjindar singh sirsa
मनजिंदर सिंह सिरसा का कमलनाथ सरकार पर आरोपी
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार श्योपुर की करहाल तहसील के सिख समुदाय के लोगों पर अत्याचार कर रही है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कमलनाथ सरकार पर आरोपी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिरसा ने कहा, 'जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तब कई सिख लोगों की जाने गईं. ये पार्टी की मानसिकता है. यह वही कमलनाथ हैं जिनकी वजह से 1984 के दंगों में सिख लोगों के जाने गईं. अब वे मध्यप्रदेश में सिख समुदाय के लोगों से बदला ले रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सिखों के साथ धोखा किया, जिससे उनकी जान गई लेकिन इस बार वे ऐसा कुछ नहीं कर पाएंगे. कमलनाथ को अपनी मानसिकता बदलनी होगी. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वे करहाल के सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी आर्थिक और कानूनी मदद करेंगे. बता दें कि अब तक करहाल तहसील के पटारी, गोथरा, पनवाड़ा, लेहरोनी गांव में सिखों के 9 घरों और करीब 200 एकड़ खेती की जमीन पूरी तरह से तबाह हो गई है.

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार श्योपुर की करहाल तहसील के सिख समुदाय के लोगों पर अत्याचार कर रही है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कमलनाथ सरकार पर आरोपी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिरसा ने कहा, 'जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तब कई सिख लोगों की जाने गईं. ये पार्टी की मानसिकता है. यह वही कमलनाथ हैं जिनकी वजह से 1984 के दंगों में सिख लोगों के जाने गईं. अब वे मध्यप्रदेश में सिख समुदाय के लोगों से बदला ले रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सिखों के साथ धोखा किया, जिससे उनकी जान गई लेकिन इस बार वे ऐसा कुछ नहीं कर पाएंगे. कमलनाथ को अपनी मानसिकता बदलनी होगी. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वे करहाल के सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी आर्थिक और कानूनी मदद करेंगे. बता दें कि अब तक करहाल तहसील के पटारी, गोथरा, पनवाड़ा, लेहरोनी गांव में सिखों के 9 घरों और करीब 200 एकड़ खेती की जमीन पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Intro:New Delhi: Delhi Sikh Gurudwara Management Committee Chief Manjinder Singh Sirsa has accused Kamal Nath government in Madhya Pradesh for unleashing atrocities against Sikhs in Karhal Tehsil of Sheopur district.


Body:Speaking exclusively to ETV Bharat, Sirsa said, "whenever Congress party attain power, many Sikhs die. This Congress Party's mentality. This is the same Kamal Nath who is responsible for deaths of many Sikhs in 1984 riots. Now, he is taking revenge from Sikhs in MP."

Sirsa also claimed that a lot anti-Sikh slogans are being raised in Karhal. He dared the MP CM to improve his mentality. He even claimed that in 1984, Kamal Nath was able to kill many Sikhs through deceit but this time, he won't be able to do that.

The Delhi Sikh Gurudwara Management Committee has sought for Union Home Minister Amit Shah's intervention in the entire matter. He said that the central government should act fast and protect lives and property of Sikhs living in the areas.


Conclusion:When asked about DSGMC's next plan of action, Manjinder Sirsa claimed that a team will visit Karhal and meet the Sikh families there. He even claimed that his organisation will provide them all the legal and financial assistance.

So far, the reports have emerged that 9 houses and 200 acres of wheat of Sikhs in Patari, Gothra, Panwada and Lehroni villages in Karhal Tehsil of Madhya Pradesh have been devastated.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.