भोपाल। एमपी की सियासत में इस वक्त चश्मा पर बहस शुरू हो गई है, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है, मणिपुर घटना पर बीजेपी घिरी नजर आ रही है. हालांकि बीजेपी ने मणिपुर की घटना को दबाने के लिए कांग्रेस राज्यों में होने वाली महिला अपराधों को लेकर विपक्ष को घेरा है. वी डी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व महिला अत्याचार को अलग-अलग चश्मे से देखता है, प्रियंका और राहुल गांधी से आज देश पूछ रहा है कि उनको राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार क्यों दिखाई नहीं दे रहे? वहां की घटनाओं पर उनका मुंह क्यों नहीं खुलता है?
चश्में पर चुटकी: BJP प्रदेशाध्यक्ष के इस सवाल पर कांग्रेस ने वीडी शर्मा के चश्मे पर ही चुटकी ले ली. कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला ने वीडी शर्मा के चश्मे को अजीब बता दिया. बुंदेला ने ट्वीट करते हुए लिखा "शर्मा जी आपका चश्मा भी बड़ा अजीब है जिनको सिर्फ कांग्रेस के नेता दिखाई देते हैं लेकिन मणिपुर की आप बात नहीं करते हैं. जहां के विषय में मोदी जी ने खुद 77 दिन बाद मुंह खोला. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अब तक वहां नहीं पहुंचे. महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है और कितने बलात्कार हुए इसका तो कोई आंकड़ा भी नहीं है. शर्मा जी थोड़ा शर्म कर लो".
दिग्विजय ने पीएम पर खड़े किए सवाल: मणिपुर हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''प्रधानमंत्री देश विदेश घूम आए लेकिन मणिपुर जाने की उनको फुर्सत नहीं. 75 दिनों से मणिपुर जल रहा था. आदिवासी भाइयों के मकान गिराए जा रहे हैं, जलाए जा रहे थे हत्याएं की जा रही हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को एक मिनट भी मणिपुर जाने का समय नहीं मिला.''