ETV Bharat / state

भोपाल का मंडी व्यापारी हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस - mandi businessman of bhopal missing

भोपाल के बेरसिया से गल्ला मंडी व्यापारी बुधवार रात से लापता हो गया है. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Market merchant went missing
मंडी व्यापारी हुआ लापता
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

भोपाल। बैरसिया में एक गल्ला मंडी व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है. व्यापारी कुलदीप भार्गव बैरसिया मंडी में ही अपना गल्ला संचालित करता था और बुधवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. परिजनों ने बैरसिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं कुलदीप की कार में मिली डायरी में लिखे नोट के आधार पर उसने गोपाल गट्टानी नाम के शख्स पर र करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी देते अधिकारी

लापता व्यापारी कुलदीप ने अपनी डायरी में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के बारे में लिखा है. जिसमें गोपाल गट्टानी पर दुकान के कुछ एकड़ जमीन के कागजात और 80 तोला सोने की धोखाधड़ी का जिक्र किया है. डायरी में लापता कुलदीप ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बड़े नेताओं से भी इंसाफ दिलाने की मांग की बात लिखी है.

पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता की तलाश शुरू कर दी है और डायरी में दर्ज नाम गोपाल गट्टानी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीओपी अंकित जायसवाल का कहना है कि, लापता कुलदीप के बारे में जबलपुर में होने की सूचना मिली है. लापता की तलाश के लिए एक टीम जबलपुर रवाना कर दी गई है, जल्द ही तलाशी पूरी कर ली जाएगी.

भोपाल। बैरसिया में एक गल्ला मंडी व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है. व्यापारी कुलदीप भार्गव बैरसिया मंडी में ही अपना गल्ला संचालित करता था और बुधवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. परिजनों ने बैरसिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं कुलदीप की कार में मिली डायरी में लिखे नोट के आधार पर उसने गोपाल गट्टानी नाम के शख्स पर र करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी देते अधिकारी

लापता व्यापारी कुलदीप ने अपनी डायरी में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के बारे में लिखा है. जिसमें गोपाल गट्टानी पर दुकान के कुछ एकड़ जमीन के कागजात और 80 तोला सोने की धोखाधड़ी का जिक्र किया है. डायरी में लापता कुलदीप ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बड़े नेताओं से भी इंसाफ दिलाने की मांग की बात लिखी है.

पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता की तलाश शुरू कर दी है और डायरी में दर्ज नाम गोपाल गट्टानी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीओपी अंकित जायसवाल का कहना है कि, लापता कुलदीप के बारे में जबलपुर में होने की सूचना मिली है. लापता की तलाश के लिए एक टीम जबलपुर रवाना कर दी गई है, जल्द ही तलाशी पूरी कर ली जाएगी.

Intro:बेरसिया../लापता
बुधवार की रात से लापता हुआ गल्ला मंडी व्यापारी परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट अभी तक नही लगा कोई सुराग।।
भोपाल के बेरसिया में एक गल्ला मंडी व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है जहा गल्ला व्यापारी कुलदीप भार्गव बेरसिया मंडी में ही अपना गल्ले का व्यापार श्री नाथजी ट्रेडर्स के नाम से संचालित है जिसके मालिक कुलदीप भार्गव बुधवार से रहस्मय तरह से लापता हो गए है जिसके बाद बेरसिया थाने पहुचे परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही कुलदीप की कार से मिली डायरी में लिखे नोटBody:बेरसिया/स्लग/लापता
बुधवार की रात से लापता हुआ गल्ला मंडी व्यापारी परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट अभी तक नही लगा कोई सुराग।

एंकर।
भोपाल के बेरसिया में एक गल्ला मंडी व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है जहा गल्ला व्यापारी कुलदीप भार्गव बेरसिया मंडी में ही अपना गल्ले का व्यापार श्री नाथजी ट्रेडर्स के नाम से संचालित है जिसके मालिक कुलदीप भार्गव बुधवार से रहस्मय तरह से लापता हो गए है जिसके बाद बेरसिया थाने पहुचे परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही कुलदीप की कार से मिली डायरी में लिखे नोट के आधार पर श्रीगोपाल गट्टानी पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है लापता व्यापारी कुलदीप ने अपनी डायरी में करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के बारे में लिखा है जिसमे अपनी एक दुकान कुछ एकड़ जमीन के कागजात और 80 तोला सोना श्रीगोपाल गट्टानी पर धोखाधड़ी होने का जिक्र किया है डायरी में लापता कुलदीप ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बड़े नेताओं से भी इंसाफ दिलाने की मांग की बात लिखी है वही पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता की तलास शुरू कर दी है और डायरी में दर्ज नाम श्री गोपाल गट्टानी से पूछताछ की जा रही है वही एसडीओपी अंकित जैसवाल का कहना है कि लापता कुलदीप के बारे में जबलपुर में होने की सूचना मिली है हमने लापता की तलाश के लिए एक टीम जबलपुर रवाना कर दी है जल्द ही तलाश पूर्ण कर ली गाएगी।

बाईट_लापता व्यापारी का छोटा भाई सुदीप।
बाईट_एसडीओपी अंकित जैसवाल।

विज्वल ftp व script mail पर please chekConclusion:बेरसिया/स्लग/लापता
बुधवार की रात से लापता हुआ गल्ला मंडी व्यापारी परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट अभी तक नही लगा कोई सुराग।

एंकर।
भोपाल के बेरसिया में एक गल्ला मंडी व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है जहा गल्ला व्यापारी कुलदीप भार्गव बेरसिया मंडी में ही अपना गल्ले का व्यापार श्री नाथजी ट्रेडर्स के नाम से संचालित है जिसके मालिक कुलदीप भार्गव बुधवार से रहस्मय तरह से लापता हो गए है जिसके बाद बेरसिया थाने पहुचे परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही कुलदीप की कार से मिली डायरी में लिखे नोट के आधार पर श्रीगोपाल गट्टानी पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है लापता व्यापारी कुलदीप ने अपनी डायरी में करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के बारे में लिखा है जिसमे अपनी एक दुकान कुछ एकड़ जमीन के कागजात और 80 तोला सोना श्रीगोपाल गट्टानी पर धोखाधड़ी होने का जिक्र किया है डायरी में लापता कुलदीप ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बड़े नेताओं से भी इंसाफ दिलाने की मांग की बात लिखी है वही पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता की तलास शुरू कर दी है और डायरी में दर्ज नाम श्री गोपाल गट्टानी से पूछताछ की जा रही है वही एसडीओपी अंकित जैसवाल का कहना है कि लापता कुलदीप के बारे में जबलपुर में होने की सूचना मिली है हमने लापता की तलाश के लिए एक टीम जबलपुर रवाना कर दी है जल्द ही तलाश पूर्ण कर ली गाएगी।

बाईट_लापता व्यापारी का छोटा भाई सुदीप।
बाईट_एसडीओपी अंकित जैसवाल।

विज्वल ftp व script mail पर please chek
Last Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.