भोपाल। राजधानी भोपाल के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. एक कबाड़ी ने घर में नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
टीआई डीपी सिंह ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को घर में अकेला देखकर उससे पानी मांगा और जबरदस्ती घर में घुस गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.