ETV Bharat / state

पॉलीथीन में बंद मिली इंसानी हड्डियां, जांच में जुटी भोपाल पुलिस - भोपाल में पॉलीथीन में मिलीं हड्डियां

भोपाल में ईदगाह हिल्स में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब शाहजहांनाबाद क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी के पास बड़ी संख्या नरकंकाल मिले. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हड्डियों को जब्त कर इनकी जांच करवा रही है. ये हड्डियां मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के अध्ययन की हो सकती हैं इसकी आशंका पुलिस जता रही है.

man bones found in polythene in Bhopal
भोपाल में पॉलीथीन में मिलीं हड्डियां
author img

By

Published : May 3, 2023, 3:18 PM IST

भोपाल में पॉलीथीन में मिलीं हड्डियां

भोपाल। राजधानी भोपाल के भीड़ भड़े इलाके में पॉलीथीन में पैक इंसान की हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई. मामला शहर के शाहजहांनाबाद के डॉक्टर्स कॉलोनी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के अध्ययन के लिए इनका उपयोग किया गया होगा, बाद में इन्हें यहां रख दिया गया. जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय व्यक्ति को एक पॉलीथीन में हड्डियां रखी दिखाई दी थी. इसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथीन खुलवाकर देखा तो उसमें इंसानों की कई हड्डियां रखी हुई थी.

सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी के मुताबिक इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है हालांकि यह पता नहीं लगाया जा सका है कि इसे यहां कौन लेकर आया और यह किसकी हैं. पुलिस इसको लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. मामले का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. उधर पुलिस इस मामले में मेडिकोलीगल से भी राय ले रही है.

Also Read

डॉक्टर्स की स्टडी के उपयोग की हो सकती हैं हड्डियां: सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी का कहना है कि जांच में हड्डियों पर नंबर्स लिखे दिखाई दे रहे हैं. इसके ऊपर स्लिप भी चिपकी हुई है. कई हड्डियां अच्छे से पॉलीथिन में पैक हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हें गांधी मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के अध्ययन के लिए लाया गया होगा. आमतौर इस तरह की हड्डियों का उपयोग मेडिकल कॉलेज में स्टडी के लिए किया जाता है. इसको लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से भी पूछा जा रहा है.

भोपाल में पॉलीथीन में मिलीं हड्डियां

भोपाल। राजधानी भोपाल के भीड़ भड़े इलाके में पॉलीथीन में पैक इंसान की हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई. मामला शहर के शाहजहांनाबाद के डॉक्टर्स कॉलोनी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के अध्ययन के लिए इनका उपयोग किया गया होगा, बाद में इन्हें यहां रख दिया गया. जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय व्यक्ति को एक पॉलीथीन में हड्डियां रखी दिखाई दी थी. इसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथीन खुलवाकर देखा तो उसमें इंसानों की कई हड्डियां रखी हुई थी.

सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी के मुताबिक इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है हालांकि यह पता नहीं लगाया जा सका है कि इसे यहां कौन लेकर आया और यह किसकी हैं. पुलिस इसको लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. मामले का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. उधर पुलिस इस मामले में मेडिकोलीगल से भी राय ले रही है.

Also Read

डॉक्टर्स की स्टडी के उपयोग की हो सकती हैं हड्डियां: सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी का कहना है कि जांच में हड्डियों पर नंबर्स लिखे दिखाई दे रहे हैं. इसके ऊपर स्लिप भी चिपकी हुई है. कई हड्डियां अच्छे से पॉलीथिन में पैक हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हें गांधी मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के अध्ययन के लिए लाया गया होगा. आमतौर इस तरह की हड्डियों का उपयोग मेडिकल कॉलेज में स्टडी के लिए किया जाता है. इसको लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से भी पूछा जा रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.