भोपाल। मलेरिया विभाग की टीम बारिश का मौसम शुरू होते ही लार्वा के सर्वे में लगी हुई है. सर्वे के दौरान शहर के चार इमली इलाके में 25 घरों में डेंगू मच्छरों का लार्वा मिला है जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है. टीम ने पांच मकान मालिकों पर दो सौ से लेकर हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है.
60% घरों में मिला मलेरिया का लार्वा, पांच मकान मालिकों पर जुर्माना - मलेरिया विभाग
मलेरिया विभाग की टीम डेंगू मच्छरों का लार्वा नष्ट करने में जुटी हुई है. अब तक पांच मकान मालिकों पर लगा चुकी है जुर्माना.
डेंगू मच्छरों का लार्वा नष्ट करने में जुटी मलेरिया विभाग की टीम
भोपाल। मलेरिया विभाग की टीम बारिश का मौसम शुरू होते ही लार्वा के सर्वे में लगी हुई है. सर्वे के दौरान शहर के चार इमली इलाके में 25 घरों में डेंगू मच्छरों का लार्वा मिला है जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है. टीम ने पांच मकान मालिकों पर दो सौ से लेकर हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है.
Intro:भोपाल- बारिश का मौसम शुरू होते ही सबसे ज्यादा खतरा मच्छरों से होता है क्योंकिं इनसे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां बहुत जल्द लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है।
इसी बात मद्देनजर रखते हुए मलेरिया विभाग की टीम लार्वा के सर्वे में लगी हुई है।
Body:मिली जानकारी के मुताबिक मलेरिया टीम को शहर के सबसे पॉश माने जाने वाले इलाके में सर्वे के दौरान 25 घरों में डेंगू का लार्वा मिला जिसे टीम ने नष्ट कर दिया और नगर निगम की टीम ने इन घरों में से 5 मकान मालिकों पर 200 से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया है। सर्वे के दौरान 60% घरों में लार्वा पाया गया है और टीम लगातार सर्वे में लगी है जिनके साथ आशा कार्यकर्ताओं को भी इस काम में लगाया गया है।
वहीं शहर में डेंगू के मरीजों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग ने 5 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं।
Conclusion:बता दें कि शहर के चार इमली इलाके में हर साल सबसे ज्यादा लार्वा पाया जाता है और इस क्षेत्र में ज्यादातर आईएएस अधिकारी, मंत्रियों के बंगले भी है,फिर भी यहां पर यह हालात है कि लार्वा यहीं पाया है।
इसी बात मद्देनजर रखते हुए मलेरिया विभाग की टीम लार्वा के सर्वे में लगी हुई है।
Body:मिली जानकारी के मुताबिक मलेरिया टीम को शहर के सबसे पॉश माने जाने वाले इलाके में सर्वे के दौरान 25 घरों में डेंगू का लार्वा मिला जिसे टीम ने नष्ट कर दिया और नगर निगम की टीम ने इन घरों में से 5 मकान मालिकों पर 200 से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया है। सर्वे के दौरान 60% घरों में लार्वा पाया गया है और टीम लगातार सर्वे में लगी है जिनके साथ आशा कार्यकर्ताओं को भी इस काम में लगाया गया है।
वहीं शहर में डेंगू के मरीजों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग ने 5 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं।
Conclusion:बता दें कि शहर के चार इमली इलाके में हर साल सबसे ज्यादा लार्वा पाया जाता है और इस क्षेत्र में ज्यादातर आईएएस अधिकारी, मंत्रियों के बंगले भी है,फिर भी यहां पर यह हालात है कि लार्वा यहीं पाया है।