ETV Bharat / state

घर पर ही पापा को कराएं खास एहसास, ऐसे मनाएं Father's day

जून महीने के तीसरे रविवार को हम फादर्स-डे (Father's day) सेलिब्रेट करते हैं. इस बार 20 जून को फादर्स-डे है, लेकिन कोरोना काल होने के चलते आप घर से बाहर जाकर सेलिब्रेट नहीं कर सकते. ऐसे में घर पर ही इस तरह से फादर्स-डे मना सकते हैं.

Fathers day
फादर्स डे
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 10:46 PM IST

भोपाल। 20 जून को हम सभी फादर्स-डे (Father's day) मनाते हैं. पापा को स्पेशल एहसास कराने के लिए उनके साथ दिन बिताते हैं या फिर उन्हें कुछ गिफ्ट देकर विश करते हैं. पापा दुनिया का एक ऐसा जिम्मेदार व्यक्ति होता है, जो अपनी सभी ख्वहिशों को मारकर बच्चों की ख्वाहिशे पूरी करता है. कोरोना काल में पापा के साथ बाहर जाकर वक्त बिताना संभव नहीं है, इसलिए इस साल फादर्स डे घर पर ही मनाना होगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बता रहा है कि घर पर रहकर फादर्स-डे कैसे मना सकते और क्या गिफ्ट दे सकते हैं.

पापा को खिलाएं घर पर बनी मिठाई
आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए घर पर ही एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो पापा को घर पर ही कुछ भी उनकी पसंद का बनाकर खिलाएं वह खुश हो जाएंगे. ऐसे में आप हाथ से केक बनाकर खिला सकते हैं या फिर उनकी कोई फेवरेट मिठाई भी.

पापा के साथ लगाएं पौधे
अगर आपके पिता को बागवानी (gardening) का शौकीन हैं, तो आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप गार्डन में जाकर उनके साथ पौधे लगा सकते हैं. इससे आपका पर्यावरण प्रेम भी पूरा हो जाएगा. साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षि होगा. वहीं जब आपके पापा उस पौधे को पानी देंगे तो वो आपको याद करेंगे. यह उनके लिए अलग एहसास होगा.

फादर्स-डे की शाम को बनाएं खूबसूरत
फादर्स-डे (Father's day) की शाम को आप अपने पापा के साथ मिलकर छोटा सा सेलिब्रेशन रख सकते हैं. इसमें हाथ का बना हुआ केक काटें और पापा को फादर्स-डे विश करें. जितना हो सके फादर्स-डे की शाम का यादगार बनाएं.

पापा को गिफ्ट करें पसंदीदा कपड़े
आप अपने पापा की पसंद के रंग के कपड़े तोहफे में गिफ्ट कर सकते हैं. शर्ट, कुर्ता-पायजामा, जैकेट जो भी आपके पापा को पसंद आए, उन्हें तोहफे में दें. अगर आपके डैड कूल हैं तो अच्चे कैप्शन की टी-शर्ट भी दे सकते हैं.

स्मार्ट वॉच या नया फोन करें गिफ्ट
आजकल स्मार्ट वॉच का क्रेज है. आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. अगर उनका फोन पुराना या खराब हो गया हो, तो नया स्मार्ट फोन गिफ्ट कर दें. नए फ्रेम का स्टाइलिश चश्मा या गॉगल्स भी आप डैड को तोहफे में दे सकते हैं.

तोहफे में दें बेस्ट फादर मग
इस खास दिन पर आप अपने पिता को एक खूबसूरत कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं. इस पर आप अपने पिता की तस्वीरें भी लगवा सकते हैं या फिर उस पर उनके लिए कोई प्यारा सा मैसेज भी लिखवा सकते हैं.

रिज वॉलेट करें गिफ्ट
अगर आपके पिता बहुत बिजनेस ट्रेवल करते हैं और उन्‍हें कई क्रेडिट, डेबिट और विजिटिंग कार्ड कैरी करना पड़ते हैं, तो आप उन्‍हें रिज वॉलेट खरीद कर दें सकते हैं. यह एक सेफ लॉकर इलेक्ट्रिक गजेट की तरह काम करता है. जिसमें पिन जेनरेट कर आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्‍ट कर रख सकते हैं.

लेटेस्‍ट शेविंग किट करें गिफ्ट
आपके पिता के लिए यह भी एक काम का तोहफा है. इसका प्रयोग वे रोजाना कर सकेंगे. इस तरह के ग्रूमिंग सेट्स आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसमें रेजर से लेकर ट्रिमर, एसेंशियल ऑयल, शेविंग क्रीम, बाम और ब्रश होते हैं.

फैमिली पोट्रेट होता है सबसे खूबसूरत
फादर्स-डे (Father's day) पर आप अपने पिता को एक खूबसूरत कस्टम फैमिली पोट्रेट बनवाकर दे सकते हैं. यह सबसे अधिक खूबसूरत गिफ्ट है, और हमेशा के लिए यादगार रहने वाला तोहफा है. इसमें पिता के साथ घर के अन्य सदस्य भी शामिह सकते हैं.

Father's day wishes 2021: इन मैसेजों के साथ पापा को करें Wish, ऐसे बनाएं प्लान

क्यों मनाते हैं फादर्स डे ?
फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स-डे से मिली थी. वॉशिंगटन (Washington) के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज (President Calvin Coolidge) ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया.

भोपाल। 20 जून को हम सभी फादर्स-डे (Father's day) मनाते हैं. पापा को स्पेशल एहसास कराने के लिए उनके साथ दिन बिताते हैं या फिर उन्हें कुछ गिफ्ट देकर विश करते हैं. पापा दुनिया का एक ऐसा जिम्मेदार व्यक्ति होता है, जो अपनी सभी ख्वहिशों को मारकर बच्चों की ख्वाहिशे पूरी करता है. कोरोना काल में पापा के साथ बाहर जाकर वक्त बिताना संभव नहीं है, इसलिए इस साल फादर्स डे घर पर ही मनाना होगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बता रहा है कि घर पर रहकर फादर्स-डे कैसे मना सकते और क्या गिफ्ट दे सकते हैं.

पापा को खिलाएं घर पर बनी मिठाई
आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए घर पर ही एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो पापा को घर पर ही कुछ भी उनकी पसंद का बनाकर खिलाएं वह खुश हो जाएंगे. ऐसे में आप हाथ से केक बनाकर खिला सकते हैं या फिर उनकी कोई फेवरेट मिठाई भी.

पापा के साथ लगाएं पौधे
अगर आपके पिता को बागवानी (gardening) का शौकीन हैं, तो आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप गार्डन में जाकर उनके साथ पौधे लगा सकते हैं. इससे आपका पर्यावरण प्रेम भी पूरा हो जाएगा. साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षि होगा. वहीं जब आपके पापा उस पौधे को पानी देंगे तो वो आपको याद करेंगे. यह उनके लिए अलग एहसास होगा.

फादर्स-डे की शाम को बनाएं खूबसूरत
फादर्स-डे (Father's day) की शाम को आप अपने पापा के साथ मिलकर छोटा सा सेलिब्रेशन रख सकते हैं. इसमें हाथ का बना हुआ केक काटें और पापा को फादर्स-डे विश करें. जितना हो सके फादर्स-डे की शाम का यादगार बनाएं.

पापा को गिफ्ट करें पसंदीदा कपड़े
आप अपने पापा की पसंद के रंग के कपड़े तोहफे में गिफ्ट कर सकते हैं. शर्ट, कुर्ता-पायजामा, जैकेट जो भी आपके पापा को पसंद आए, उन्हें तोहफे में दें. अगर आपके डैड कूल हैं तो अच्चे कैप्शन की टी-शर्ट भी दे सकते हैं.

स्मार्ट वॉच या नया फोन करें गिफ्ट
आजकल स्मार्ट वॉच का क्रेज है. आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. अगर उनका फोन पुराना या खराब हो गया हो, तो नया स्मार्ट फोन गिफ्ट कर दें. नए फ्रेम का स्टाइलिश चश्मा या गॉगल्स भी आप डैड को तोहफे में दे सकते हैं.

तोहफे में दें बेस्ट फादर मग
इस खास दिन पर आप अपने पिता को एक खूबसूरत कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं. इस पर आप अपने पिता की तस्वीरें भी लगवा सकते हैं या फिर उस पर उनके लिए कोई प्यारा सा मैसेज भी लिखवा सकते हैं.

रिज वॉलेट करें गिफ्ट
अगर आपके पिता बहुत बिजनेस ट्रेवल करते हैं और उन्‍हें कई क्रेडिट, डेबिट और विजिटिंग कार्ड कैरी करना पड़ते हैं, तो आप उन्‍हें रिज वॉलेट खरीद कर दें सकते हैं. यह एक सेफ लॉकर इलेक्ट्रिक गजेट की तरह काम करता है. जिसमें पिन जेनरेट कर आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्‍ट कर रख सकते हैं.

लेटेस्‍ट शेविंग किट करें गिफ्ट
आपके पिता के लिए यह भी एक काम का तोहफा है. इसका प्रयोग वे रोजाना कर सकेंगे. इस तरह के ग्रूमिंग सेट्स आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसमें रेजर से लेकर ट्रिमर, एसेंशियल ऑयल, शेविंग क्रीम, बाम और ब्रश होते हैं.

फैमिली पोट्रेट होता है सबसे खूबसूरत
फादर्स-डे (Father's day) पर आप अपने पिता को एक खूबसूरत कस्टम फैमिली पोट्रेट बनवाकर दे सकते हैं. यह सबसे अधिक खूबसूरत गिफ्ट है, और हमेशा के लिए यादगार रहने वाला तोहफा है. इसमें पिता के साथ घर के अन्य सदस्य भी शामिह सकते हैं.

Father's day wishes 2021: इन मैसेजों के साथ पापा को करें Wish, ऐसे बनाएं प्लान

क्यों मनाते हैं फादर्स डे ?
फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स-डे से मिली थी. वॉशिंगटन (Washington) के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज (President Calvin Coolidge) ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया.

Last Updated : Jun 19, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.