भोपाल। इस साल का पहला त्योहार मकर संक्रांति आने वाली है. इसे लेकर कई लोगों में कंफ्यूजन है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को है या फिर 15 जनवरी को है. वहीं कुल कलेंडर के हिसाब से इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को बतायी गई है. आएये जानते हैं कि इस बार मकर संक्रांति किस समय से शुरू होगी.
इस समय मकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य
ज्योतिष बताते हैं कि इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी शुक्रवार को रात 8:49 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा. इसके बाद यह शनिवार को यानी 15 जनवरी को 12:49 बजे तक रहेगा. इस समय अंतराल में आप मकर संक्रांति विधि पूर्वक मना सकते हैं. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि अगर संक्रांति 14 जनवरी की रात से लग रही है तो पूजा अगले दिन होगा. ऐसे में मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मानी जाएगी.
मकर संक्रांति के मौके पर जबलपुर में लगा मेला
15 जनवरी को ही आप स्नान आदि कर दान पुण्य का काम कर सकते हैं और भगवान सूर्य को नमस्कार कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि मकर संक्रांति सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश करने के बाद मनायी जाती है. मकर संक्रांति पर आप तिल, गुड़, खिचड़ी, तेल, अनाज, घी, रेवड़ी आदि दान कर सकते हैं. ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती.