भोपाल। शहर की मुख्य पेयजल पाइपलाइन कोलार लगातार जर्जर होती जा रही है, नगर निगम भोपाल की अव्यवस्था का आलम यह है कि पिछले 2 माह के दौरान कोलार की पाइप लाइन सात बार फूट चुकी है. शुक्रवार को देर शाम कोलार की पाइप लाइन इनायतपुर के पास ब्लास्ट हो गई थी, जिसकी वजह से अब भोपाल की जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो गई है. हालांकि पाइपलाइन ब्लास्ट होने के बाद नगर निगम की टीम के द्वारा सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम या रात तक पाइपलाइन को सुधार लिया जाएगा. लेकिन इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में जल प्रदाय नहीं हो पाएगा.
40 साल पुरानी पाइपलाइन 2 महीने में 7 बार फूटी
कोलार की पाइप लाइन 40 साल से अधिक पुरानी हो चुकी है, जिसे बदलने का काम पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा है लेकिन नगर निगम की सुस्त और कंपनियों के द्वारा किए जा रहे धीमे कार्य की वजह से अब तक पाइपलाइन को बदलने का काम पूरा नहीं हो सका है, जिसकी वजह से आए दिन पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. और इसी कारण से शहर के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है. करीब 15 दिन पहले ही चार इमली क्षेत्र में भी कोलार की पाइप लाइन ब्लास्ट हो गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों के मकानों में पानी भर गया था तो वहीं अचानक पाइपलाइन के ब्लास्ट की वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए थे.
देर शाम इनायतपुर के पास कोलार की पाइप लाइन में इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ कि आसपास के घर भी कुछ देर के लिए हिल गए थे तो वहीं पास में खड़ी गाड़ियों की पानी के तेज बहाव के चलते बह गई. कोलार पाइपलाइन में ब्लास्ट होने के बाद करीब 1 घंटे तक 30 से 50 फीट तक पानी का फुब्बारा नजर आ रहा था, वहीं कई घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही. कोलार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करवाया. साथ ही नगर निगम के जल कार्य विभाग के अधिकारियों ने द्वारा तत्काल कोलार पाइपलाइन को सुधार कार्य करवाया जा रहा है.
मेन पाइप लाइन में हुआ ब्लास्ट
कोलार परियोजना की 1500 एमएम व्यास ग्रेविटी मेन पाइपलाइन इनायतपुर के पास ब्लास्ट होने के बाद तेजी से सुधार कार्य किया जा रहा है लेकिन सुधार कार्य होने तक शनिवार 31 अक्टूबर को शहर के कई क्षेत्रों में जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी.
सुबह के समय यहां प्रभावित रहेगी जल प्रदाय व्यवस्था
अरेरा कॉलोनी E-1 से लेकर E-5 तक, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, चार इमली, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाॅजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, चांदवड़, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर ,कोटरा सुल्तानाबाद, बगीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर्स, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, 25 वीं बटालियन, गीतांजलि कंपलेक्स, शाहपुरा, गुलमोहर, गोरा गांव, बिशन खेड़ी, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापूरा इत्यादि क्षेत्रों में सुबह के समय जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी.
शाम को इन क्षेत्रों में जल प्रदाय व्यवस्था रहेगी प्रभावित
नारियल खेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदवड़, आर्य नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, साईं बाबा नगर, अरेरा कॉलोनी E-6 से लेकर E-7 तक का पूरा क्षेत्र, पीएनटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, नूर महल, इमामी गेट, पीर गेट, अशोक कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में संध्याकालीन समय में शहर की जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी.
एक लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित, नहीं मिलेगा पानी
कोलार की पाइपलाइन ब्लास्ट होने से शहर के साथ लाख से ज्यादा आबादी को अगले 2 दिनों तक पानी नहीं मिल सकेगा. जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी कोलार पाइपलाइन को अमृत योजना के तहत बदलने का काम किया जा रहा है. 136 करोड़ की लागत से टाटा प्रोजेक्ट कंपनी लोहे की लाइन बिछाने का काम कर रही है. यह काम भी नवंबर 2018 में पूरा हो जाना था, लेकिन देरी को देखते हुए निगम प्रशासन ने डेडलाइन फरवरी 2019 कर दी थी. इसके बाद भी पाइपलाइन बदली नहीं जा सकी.
नई पाइपलाइन लगाने में हो रही देरी
यदि यह प्रोजक्ट समय पर पूरा हो जाता तो लीकेज के कारण शहर की बड़ी आबादी को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ता. बता दें कि बीते दिनों निगमायुक्त ने देरी होने पर कंपनी पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट को पूरा होने पर कम से कम छह माह से 1 वर्ष का समय और लग सकता है, क्योंकि जिस गति से काम चल रहा है उससे यह कह पाना मुश्किल है कि कार्य सही समय पर पूरा हो पाएगा.