भोपाल। भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सेवा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन चलाने का फैसला ले रहा है. रेलवे ने रीवा से केवड़िया के मध्य महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा.
ट्रेन के रुकने का समय
गाड़ी संख्या 09105 केवड़िया-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 22 जनवरी से प्रति शुक्रवार को केवड़िया स्टेशन पर 6:55 बजे पहुंचेगी, जो अगले दिन 9 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी. फिर शाम को 5:15 बजे पर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09106 रीवा-केवड़िया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 23 जनवरी से प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन पर 8:55 बजे चलेगी, जो अगले दिन 4 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी. फिर शाम को 5:40 बजे केवड़िया स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी के हॉल्ट
रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में बड़ोदरा, भरूच, सूरत, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी.