भोपाल। राजधानी में चल रही 40वीं नेशनल जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश ने ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने चार स्वर्ण पदक, 2 रजत अलग-अलग इवेंट में जीते. इसके साथ ही 26 अंक हासिल कर मध्यप्रदेश ऑल ओवर चैंपियन बना. वहीं सिंगल स्कल में भोपाल की बेटी आंशिका ने सोना जीता.
आज हुए पुरुष वर्ग के सिंगल स्कल मुकाबले में मध्यप्रदेश के नितीश भारद्वाज पहले, हरियाणा के करणवीर सिंह दूसरे और तेलंगना के शोभित पांडे तीसरे नंबर पर रहे. डबल स्कल में मध्यप्रदेश के प्रद्युम्न- प्रभाकर की जोड़ी ने पहला, बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के गौरव-सुमित की जोड़ी ने दूसरा और पंजाब के हरविंदर-सुखबीर की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया. कॉक्सलेस पेयर में बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के मनजीत-योगेश पहले, मध्यप्रदेश के गोपाल-योगेश दूसरे और तेलंगना के बालाकृष्ण- चरण सिंह तीसरे नंबर पर रहे. कॉक्सलेस फोर में भी मध्यप्रदेश पहले, हरियाणा दूसरे और तेलंगाना तीसरे नम्बर पर रहा.
वहीं महिला वर्ग में सिंगल स्कल में मध्यप्रदेश की अंशिका भारती ने स्वर्ण, हरियाणा के अविनाश कौर ने रजत और तेलंगाना की बी हेमलता ने कांस्य पदक जीता. इसी तरह डबल स्कल में केरल की मारिया-वर्षा की जोड़ी पहले, मध्यप्रदेश की मोहिनी-मोनिका की जोड़ी दूसरे और पश्चिम बंगाल की स्वरा-अनुष्का की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. कॉक्सलेस पेयर में ओडिशा पहले, केरल दूसरे और अंडमान-निकोबार तीसरे नम्बर पर रहा. इसी तरह कॉक्सलेस फोर में ओडिशा की टीम पहले, केरल की टीम दूसरे और मणिपुर की टीम तीसरे नम्बर पर रही.