ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, 130 पदक जीत नंबर 1 रहा एमपी - Minister Omkar Singh Makram

भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 130 पदक जीतकर एमपी प्रथम स्थान पर रहा. वहीं बेस्ट ईएमआरएस स्टेट का खिताब उत्तराखण्ड को मिला.

National sports competition
National sports competition
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:04 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 6:11 AM IST

भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में 9 दिसंबर से शुरू हुई चार दिवसीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खत्म हो गई है. इसमें 130 पदक जीतकर मध्यप्रदेश पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा. मध्य प्रदेश ने इस प्रतियोगिता के दौरान 64 स्वर्ण, 38 रजत और 28 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. वहीं ईएमआरएस स्टेट का खिताब उत्तराखण्ड को मिला.

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

टीटी नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय आदिवासी विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मकराम के द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

Winners received awards
विजाताओं को मिले अवार्ड

मंत्री ओमकार सिंह मकराम ने कहा कि वे बच्चों को एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिये प्रेरित करने वाले माता-पिता के आभारी हैं. उन्होंने खेल मैदान में बच्चों के साथ 'आदिवासियों की शान है-एकलव्य हमारा महान है'' नारा लगाया.

The award was given to the visitors in minister's work
विजाताओं को मंत्री मरकाम में दिए अवार्ड

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अलीराजपुर जिले के सोण्डवा की छात्रा शालिनी तोमर ने जीता. बेस्ट ईएमआरएस स्टेट का खिताब उत्तराखण्ड और ओवर-ऑल चेम्पियन ट्रॉफी मध्यप्रदेश को मिली.

भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में 9 दिसंबर से शुरू हुई चार दिवसीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खत्म हो गई है. इसमें 130 पदक जीतकर मध्यप्रदेश पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा. मध्य प्रदेश ने इस प्रतियोगिता के दौरान 64 स्वर्ण, 38 रजत और 28 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. वहीं ईएमआरएस स्टेट का खिताब उत्तराखण्ड को मिला.

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

टीटी नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय आदिवासी विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मकराम के द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

Winners received awards
विजाताओं को मिले अवार्ड

मंत्री ओमकार सिंह मकराम ने कहा कि वे बच्चों को एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिये प्रेरित करने वाले माता-पिता के आभारी हैं. उन्होंने खेल मैदान में बच्चों के साथ 'आदिवासियों की शान है-एकलव्य हमारा महान है'' नारा लगाया.

The award was given to the visitors in minister's work
विजाताओं को मंत्री मरकाम में दिए अवार्ड

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अलीराजपुर जिले के सोण्डवा की छात्रा शालिनी तोमर ने जीता. बेस्ट ईएमआरएस स्टेट का खिताब उत्तराखण्ड और ओवर-ऑल चेम्पियन ट्रॉफी मध्यप्रदेश को मिली.

Intro:राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 130 पदक जीतकर प्रथम स्थान पर रहा मध्य प्रदेश


भोपाल | टीटी नगर स्टेडियम में 9 दिसंबर से शुरू हुई चार दिवसीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 130 पदक जीतकर मध्यप्रदेश पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा है . मध्य प्रदेश ने इस प्रतियोगिता के दौरान 64 स्वर्ण , 38 रजत और 28 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं . देर शाम टीटी नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय आदिवासी विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया . जिसमें आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मकराम के द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए . इस मौके पर प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण दीपाली रस्तोगी, कुसुम मरकाम और संचालक आदिवासी क्षेत्रीय विकास योजना राकेश सिंह मौजूद थे .


Body:आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि एकलव्य की तरह हुनरमंद बनकर खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करें . मंत्री मरकाम ने कहा कि वे बच्चों को एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिये प्रेरित करने वाले माता-पिता के आभारी हैं . उन्होंने खेल मैदान में बच्चों के साथ 'आदिवासियों की शान है-एकलव्य हमारा महान है'' नारा लगाया .
Conclusion:एकलव्य आवासीय आदिवासी विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 16 विधाओं में 1980 पदकों के लिये खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 4,057 खिलाड़ी शामिल हुए . जिनमें बालक 2159, बालिका 1898 शामिल हुए। बीस राज्यों के कोच एवं खेल प्रबंधक की संख्या 401 रही . राज्य का सबसे बड़ा दल तेलंगाना का था, जिसमें 511 खिलाड़ी शामिल थे। मेजबान दल मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की संख्या 542 थी .
राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अलीराजपुर जिले के सोण्डवा की छात्रा शालिनी तोमर ने जीता . बेस्ट ईएमआरएस स्टेट का खिताब उत्तराखण्ड और ओवर-ऑल चेम्पियन ट्रॉफी मध्यप्रदेश को मिली . मध्यप्रदेश ने कुल 130 पदक प्राप्त किये . इनमें 64 स्वर्ण, 38 रजत और 28 काँस्य पदक शामिल हैं . मंत्री मरकाम ने समापन समारोह में विभिन्न राज्यों के हेड कोच को भी सम्मानित किया .
Last Updated : Dec 14, 2019, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.