भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के मामले में राहत भरी खबर है. प्रदेश को अब 132 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मिलेगी. इसके बाद प्रदेश में 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद गुजरात आईनाॅक्स, भिलाई, राउलकेला और केवरी से 450 ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इसके लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल का धन्यवाद किया है. ऑक्सीजन के परिवहन के लिए टेंकर की व्यवस्था की जा रही है.
टैंकरों की व्यवस्था में जुटी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन मिलने के बाद अब इसके परिवहन के लिए युद्ध स्तर पर टेंकरों की व्यवस्था की जा रही है. अभी निजी स्रोतों से पांच टैंकर मिल गए हैं. बाकी के प्रयास भी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक जो हम ऑक्सीजन ला रहे थे, उससे अतिरिक्त 132 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में सप्लाई मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.
'सांसों' की सप्लाई में तकनीकी खराबी! 'दिल धड़काने' में जुटे इंजीनियर
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के एम्स को मल्टीकेयर हाॅस्पिटल के रूप में तब्दील किया जा रहा है. एम्स में कोविड के पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज दस हजार से ज्यादा पाॅजीटिव केस आए हैं. हालांकि कल और आज की संख्या में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए यदि सभी कोरोना के संक्रमण फैलने में पहल करें तो इसे पूरी तरह रोकने में मदद मिलेगी.