भोपाल। मध्यप्रदेश में साल-2020 की विदाई तेज ठंड के साथ होगी ऐसा मौसम विभाग ने अनुमान जताया है.हवाओं का रुख लगातार उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना रहने से प्रदेश में रात के समय ठंडक बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस से नार्थ इंडिया में बर्फबारी हो रही है. इसका असर मध्यप्रदेश में एक दिन तक तो नहीं पड़ेगा, लेकिन सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
भोपाल में तापमान
सोमवार सुबह राजधानी का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ. जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. राजधानी में रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
साल के अंत में शीत लहर से हो सकता है सामना
28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने लगेगा. साथ ही हवा का रुख भी उत्तरी होने लगेगा. इससे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगेगा. 29 दिसबंर के बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं शीतलहर भी चलने की संभावना है.
इस क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड के आसार
तापमान में गिरावट के चलते ग्वालियर-चंबल, उज्जैन व भोपाल संभाग के कुछ क्षेत्र भी ठंड की चपेट में आ सकेत हैं. जिसके चलते इसका असर फसलों पर भी पड़ सकता है. खासकर सब्जियों को नुकसान होने की आशंका है.
जाने बड़े शहरों का हाल
शहर अधिकतम तापमान (ºC) न्यूनतम तापमान (ºC)
भोपाल 24.7 11.9
इंदौर 22.7 9
जबलपुर 26.6 13.6
ग्वालियर 22.4 10