ETV Bharat / state

Madhya Pradesh VVIP Seats Result: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बुरी हार, CM शिवराज की रिकॉर्ड जीत, कमलनाथ ने तोड़ा मिथक - Madhya Pradesh elections results 2023

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023 LIVE News Updates: मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में हम उन सीटों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जिन पर VVIP उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. CM शिवराज लाख वोट के अंतर से जीते.

Etv BharatMadhya Pradesh Assembly Election Result
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 4:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और स्थिति लगभग साफ हो गई है. रूझानों और लगातार आ रहे नतीजों में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में हम प्रदेश की उन सीटों के रिजल्ट का लाइव अपडेट बता रहे हैं, जिन वीवीआईपी नेताओं की साख दांव पर लगी है. अब तक कई बड़े उलटफेर हुए हैं जिसमें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री हार गए हैं. वहीं राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की बड़ी जीत हुई है.

निवास सीट से केंद्रीय मंत्री हारे: मंडला की निवास सीट से चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के आदिवासी चेहरा फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर उन्हें कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से हार का सामना करना पड़ा है. करीबन 11 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है. यहां से वरकड़े को 94,419 वोट मिले हैं. वहीं, कुलस्ते 83,2039 वोट मिले हैं.

  • #WATCH | Bhopal: "No anti-incumbency wave was there in Madhya Pradesh. There is a pro-incumbency wave in Madhya Pradesh...," says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan to party workers as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/LiSjX6ECh4

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधनी विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जीते: बुधनी सीट से 18 साल से जीतते आ रहे शिवराज सिंह चौहान राजनीति में अजेय खिलाड़ी बने हुए है. इस बार भी वे अपनी सीट से बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. ताजा परिणाम जो सामने आए हैं, उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 लाख के करीब वोटों से जीत चुके हैं. कांग्रेस लाख कोशिशों के बावजूद यहां सेंध लगाने में नाकाम रही है. 2006, 2008, 2013, 2018 के बाद अब इस सीट पर शिवराज सिंह 6वीं बार चुनाव मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस ने हनुमान फेम टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को सीएम के सामने उतारा है.

छिन्दवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जीते: छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ 2018 में कांग्रेस से मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 2019 में विधानसभा से पहला उपचुनाव जीत कर प्रदेश की राजनीति में उतरे. इस बार भी वे इसी सीट से मैदान में उतरे हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगभग 30,000 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही वो मिथक भी टूट गया कि इस सीट पर कभी कोई प्रत्याशी दोबारा चुनकर नहीं आता.

नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते : मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीत गए हैं. 19 राउंड की मतगणना के बाद उन्होंने 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. शुरुआती रुझान में उन्हें कांग्रेस और बीएसपी दोनों ही प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर मिल रही थी.

नरोत्तम मिश्रा मुकाबले में पिछड़े: दतिया से बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कड़ी टक्कर मिल रही है. शुरुआती रुझानों से ही वो पीछे हैं. यहां से कांग्रेस के भारती राजेंद्र 5 हजार से ज्यादा वोटों से हार रहे हैं. सभी की नजर इस सीट पर होने वाले उलटफेर पर है.

राऊ सीट से कांग्रेस दिग्गज पटवारी पीछे: एमपी की राऊ से सीट से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. यहां जीतू पटवारी बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा से करीबन 19 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

प्रहलाद पटेल चुनाव जीते : पार्टी ने कई केंद्रियों मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है. नरसिंहपुर विधानसभा से प्रहलाद पटेल चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस के लाखन सिंह को उन्होंने चुनाव हरा दिया है.

  • #WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है... मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं..." pic.twitter.com/bbz2EfWwh0

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाडरवाड़ा विधानसभा में सांसद उदय प्रताप सिंह जीते: गाडरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस की सुनीता पटेल को हरा दिया.

सीधी से सांसद रीति पाठक: मध्यप्रदेश की सीधी विधानसभा में चुनाव इस बार सीधा नहीं है. विधानसभा चुनाव में इस बार सिटिंग विधायक की बजाय बीजेपी ने सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने ज्ञान सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां बीजेपी का सीधा मुकाबला अपने ही निष्काशित विधायक केदारनाथ शुक्ला से है. इस सीट पर रीति पाठक 2838 वोटों से आगे चल रही है.

जबलपुर पश्चिम से उतरे राकेश सिंह: प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट जबलपुर पश्चिम सीट पर कांग्रेस के तरुण भनौट से बीजेपी सांसद राकेश सिंह बतौर उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. 2004 में पहली बार राकेश सिंह जबलपुर लोकसभा से जीत कर सांसद बने. यहां से वे लगभग 15450 वोट से आगे चल रहे हैं.

लहार से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह साख दांव पर: प्रदेश की लहार सीट अभेद किला मानी जाती है. इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पिछले 33 वर्षों से विधायक हैं. इस सीट से वे 3393 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्हें इस बार बीजेपी के अंबरिश शर्मा गुड्डू से कड़ी टक्कर मिल रही है.

विधानसभा सीट इंदौर-1 से कैलाश विजयर्गीय उम्मीदवार: कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव में इंदौर जिले की इंदौर-1 विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला हैं. संजय शुक्ला वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं. इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय 29444 वोट से आगे हैं.

ये भी पढ़ें...

भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और स्थिति लगभग साफ हो गई है. रूझानों और लगातार आ रहे नतीजों में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में हम प्रदेश की उन सीटों के रिजल्ट का लाइव अपडेट बता रहे हैं, जिन वीवीआईपी नेताओं की साख दांव पर लगी है. अब तक कई बड़े उलटफेर हुए हैं जिसमें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री हार गए हैं. वहीं राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की बड़ी जीत हुई है.

निवास सीट से केंद्रीय मंत्री हारे: मंडला की निवास सीट से चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के आदिवासी चेहरा फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर उन्हें कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से हार का सामना करना पड़ा है. करीबन 11 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है. यहां से वरकड़े को 94,419 वोट मिले हैं. वहीं, कुलस्ते 83,2039 वोट मिले हैं.

  • #WATCH | Bhopal: "No anti-incumbency wave was there in Madhya Pradesh. There is a pro-incumbency wave in Madhya Pradesh...," says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan to party workers as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/LiSjX6ECh4

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधनी विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जीते: बुधनी सीट से 18 साल से जीतते आ रहे शिवराज सिंह चौहान राजनीति में अजेय खिलाड़ी बने हुए है. इस बार भी वे अपनी सीट से बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. ताजा परिणाम जो सामने आए हैं, उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 लाख के करीब वोटों से जीत चुके हैं. कांग्रेस लाख कोशिशों के बावजूद यहां सेंध लगाने में नाकाम रही है. 2006, 2008, 2013, 2018 के बाद अब इस सीट पर शिवराज सिंह 6वीं बार चुनाव मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस ने हनुमान फेम टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को सीएम के सामने उतारा है.

छिन्दवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जीते: छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ 2018 में कांग्रेस से मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 2019 में विधानसभा से पहला उपचुनाव जीत कर प्रदेश की राजनीति में उतरे. इस बार भी वे इसी सीट से मैदान में उतरे हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगभग 30,000 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही वो मिथक भी टूट गया कि इस सीट पर कभी कोई प्रत्याशी दोबारा चुनकर नहीं आता.

नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते : मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीत गए हैं. 19 राउंड की मतगणना के बाद उन्होंने 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. शुरुआती रुझान में उन्हें कांग्रेस और बीएसपी दोनों ही प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर मिल रही थी.

नरोत्तम मिश्रा मुकाबले में पिछड़े: दतिया से बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कड़ी टक्कर मिल रही है. शुरुआती रुझानों से ही वो पीछे हैं. यहां से कांग्रेस के भारती राजेंद्र 5 हजार से ज्यादा वोटों से हार रहे हैं. सभी की नजर इस सीट पर होने वाले उलटफेर पर है.

राऊ सीट से कांग्रेस दिग्गज पटवारी पीछे: एमपी की राऊ से सीट से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. यहां जीतू पटवारी बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा से करीबन 19 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

प्रहलाद पटेल चुनाव जीते : पार्टी ने कई केंद्रियों मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है. नरसिंहपुर विधानसभा से प्रहलाद पटेल चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस के लाखन सिंह को उन्होंने चुनाव हरा दिया है.

  • #WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है... मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं..." pic.twitter.com/bbz2EfWwh0

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाडरवाड़ा विधानसभा में सांसद उदय प्रताप सिंह जीते: गाडरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस की सुनीता पटेल को हरा दिया.

सीधी से सांसद रीति पाठक: मध्यप्रदेश की सीधी विधानसभा में चुनाव इस बार सीधा नहीं है. विधानसभा चुनाव में इस बार सिटिंग विधायक की बजाय बीजेपी ने सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने ज्ञान सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां बीजेपी का सीधा मुकाबला अपने ही निष्काशित विधायक केदारनाथ शुक्ला से है. इस सीट पर रीति पाठक 2838 वोटों से आगे चल रही है.

जबलपुर पश्चिम से उतरे राकेश सिंह: प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट जबलपुर पश्चिम सीट पर कांग्रेस के तरुण भनौट से बीजेपी सांसद राकेश सिंह बतौर उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. 2004 में पहली बार राकेश सिंह जबलपुर लोकसभा से जीत कर सांसद बने. यहां से वे लगभग 15450 वोट से आगे चल रहे हैं.

लहार से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह साख दांव पर: प्रदेश की लहार सीट अभेद किला मानी जाती है. इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पिछले 33 वर्षों से विधायक हैं. इस सीट से वे 3393 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्हें इस बार बीजेपी के अंबरिश शर्मा गुड्डू से कड़ी टक्कर मिल रही है.

विधानसभा सीट इंदौर-1 से कैलाश विजयर्गीय उम्मीदवार: कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव में इंदौर जिले की इंदौर-1 विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला हैं. संजय शुक्ला वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं. इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय 29444 वोट से आगे हैं.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 3, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.