शिवराज कैबिनेट की मीटिंग आज, विधानसभा सत्र को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक
भोपाल में मंगलवार को विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्रालय में कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग भी होगी, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा होनी है.
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी पर किया कटाक्ष
सागर जिले की सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई. इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी को नकली राम का सहारा लेने वाला बता दिया. बीजेपी नेता का ये बयान अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
उज्जैन में CMO के घर लोकायुक्त का छापा, कोरोड़ों की संपत्ति जब्त
उज्जैन लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़नगर सीएमओ कुलदीप टीनसुख के बड़नगर माकड़ौन और उज्जैन के घरों में छापा मारा है. जहां से करोड़ों की अवैध संपत्ति सामने आई है.
कूनो नदी पर डैम बनने से पहले होगा तकनीकी सर्वे, मिली वित्तीय स्वीकृति
शिवपुरी जिले के बदरवास में कूनो नदी पर डैम बनाये जाने को लेकर तकनीकी सर्वे के लिए वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके बाद कोलारस विधायक ने मुख्यमंत्री को धन्यावाद कहा है.
वित्तीय अनियमितताओं के चलते कलेक्टर ने राजगढ़ नगर पालिका सीएमओ की रोका वेतन वृद्धि
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली जहां उन्होंने विभिन्न बातों पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए, हो रहे कामों का जायजा लिया. साथ ही वित्तीय अनियमितताओं के नगर पालिका सीएमओ की दो वेतन वृद्धि रोकी गई.
श्योपुर में बिजली कटौती पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लाइनमैन को बनाया बंधक
श्योपुर के रघुनाथपुर कस्बे में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत सबस्टेशन को घेरकर धरना दिया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन को बंधक बना लिया.
मंदसौर कृषि उपज मंडी के बाहर वाहनों की लगी कतार, किसान परेशान
मंदसौर कृषि उपज मंडी में व्यापार चालू होने से यहां अचानक उपज की आवक बढ़ गई है. मंडी के गेट पर तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है, जिसकी वजह से किसानों की परेशानी बढ़ गई.
बड़वाह ब्लॉक में हुई कक्षा 12वीं के 565 विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा
सोमवार को बड़वाह ब्लॉक में बड़वाह और सनावद दोनों केन्द्रों पर 12वीं की पूरक परीक्षा (Supplementary examination) संपन्न हुई. सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और फिर कक्षा में प्रवेश दिया गया.
MP में 90,730 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1791
मध्यप्रदेश में सोमवार को 2483 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 90,730 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1791 हो गया है, 1713 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 67,711 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,228 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
उड़ान: लॉकडाउन ने स्टार को बना दिया झाड़ू विक्रेता, रह चुका है मिस्टर मध्यप्रदेश
बड़वानी जिले के सेंधवा में रहने वाले दिव्यांग मोहन जाधव की है. जिसने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए अपनी कमजोरी को आड़े नहीं आने दिया और एक नहीं करीब 25 बार बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब जीता है. लेकिन आज वह घर चलाने के लिए झाड़ू बेचने के लिए मजबूर है.