मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद जारी सुप्रीम आदेश के बाद पेंच फंस गया है, अब राज्य निर्वाचन आयोग ने ओबीसी आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया (stay on obc reserved seats election in mp panchayat) को स्थगित कर दिया है, इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाली आरक्षण प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई है.
पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर SC के फैसले (supreme court decision on mp panchayt election today) के बाद से ही राजनीतिक गलियारों की हवा गर्म है. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी इस मामले पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (minister ops bhadoriya on mp panchayat election) के फैसले से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस प्रदेश में पंचायत चुनाव कराना ही नहीं चाहती.
सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव से (supreme court comment on mp panchayat elections) संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए अहम निर्देश दिया है. कोर्ट ने साफ किया है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव(mp panchayat elections 2022) OBC आरक्षण (elections held on 2014 based reservation criteria) के बगैर संविधान के मुताबिक होंगे.
सागर में नेशनल हाइवे-934 के चौड़ीकरण (sagar kanpur national highway widening) को लेकर भू स्वामियों में खासा नाराजगी है. उनका कहना है कि उन्हें भूमि अधिग्रहण के नियमों के तहत मुआवजा नहीं मिल रहा है.
5वीं और 8 वीं कक्षा की होगी बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा इसी सत्र से फैसला
मध्य प्रदेश में इसी सत्र से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा होगी. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस सत्र से पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए व्यापक तैयारिया की जा चुकी है.
चंबल अंचल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड jyoitraditya scindia bhind visit) पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान पंचायत चुनाव ( mp panchayat election 2022) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सवाल पूछने पर वह बचते नजर आए.
MP Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों ने किया परेशान, दोबारा बढ़े दाम
MP Gold Silver Price Today: शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी सोने-चांदी के कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इस उछाल के साथ सोना 420 रुपये और चांदी 800 रुपये महंगी हो गई है. जानिए आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव ?
MP Fuel Price Today: आज ग्वालियर में सबसे महंगा पेट्रोल 107.60 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली और मुंबई में क्रमशः 95.41 और 110.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका. वहीं भोपाल में पेट्रोल का रेट 107.23 रुपये प्रति लीटर रहा.
इंदौर पुलिस कमिश्नर (indore police commissioner system) ने भ्रष्ट पुलिसवालों पर कार्रवाई करने के लिए एक (police intelligence team) इंटेलिजेंस टीम बनाई है. टीम के सदस्य देर रात मजदूर बनकर (intelligence team in labor dress) शहर की सड़कों पर निकले. इस दौरान टीम ने भ्रष्ट पुलिसवालों(caught corrupt policemen) को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई भी की.
ग्वालियर में जय विलास पैलेस के सामने बन रहे राजपथ पर सवाल उठने लगे हैं. एक किलोमीटर लंबी इस सड़क का बजट 300 करोड़ रुपए रखा गया है. कुछ लोग कह रहे हैं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को (congress allegation corruption rajpath gwalior)खुश करने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च हो रही है.(rajpath of 300 crores in front of scindia house) कांग्रेस का आरोप है कि इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है.
मध्य प्रदेश के 'स्वच्छता मंत्री': स्कूल में जाकर खुद साफ किया टॉयलेट, कलेक्टर और डीईओ को लगाई फटकार
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल से ग्वालियर लौटे और सीधे शासकीय कन्या विद्यालय हजीरा पहुंच गए. (Minister Pradyuman Singh Tomar Cleaned Toilet) यहां अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट में गंदगी का अंबार लगा था. मच्छर भिनभिना रहे थे. यह देखकर ऊर्जा मंत्री को गुस्सा आ गया.