ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top ten news
टॉप 10 न्यूज
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:56 PM IST

Black Fungus: BMC में एंटीफंगस इंजेक्शन लगाते ही 27 मरीजों की बिगड़ी तबीयत
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती Black fungus के 42 मरीजों में से 27 को एन्टी फंगस इंजेक्शन लगाते ही उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद आनन फानन में विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल है.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ PPE किट पहन जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, सरकार से मांगी सुरक्षा
राजधानी भोपाल में जूडा ने पीपीई किट पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर प्रदर्शन किया.

दवा कैप्सूल में हीरे की तस्करी! 255 हीरे के साथ नाबालिग सहित आठ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस को खुली चुनौती देते हैं कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात, इस चुनौती के बाद से पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 31 मई को छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रिंस सोनी के साथ हमलापुर क्षेत्र के आमला रोड पर लूट की घटना हुई थी. बदमाशों ने व्यापारी से 2.50 लाख रुपए और 5 नग हीरे (जिनकी कीमत 2 लाख रूपए थी) लूट लिए थे. जिसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई थी.

मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी आज, अब भी इंसाफ की आस में पीड़ित परिवार
6 जुन 2017 को किसान आंदोलन मे हुई गोलीबारी में मारे गये किसानों का परिवार आज चार साल बाद भी न्याय की उम्मीद लगाऐ बैठा है. आज किसान आंदोलन की चौथी बरसी पर सभी किसान नेता, मतृक किसानों के गांव-गांव पहुंच कर श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे.

अजब एमपी का गजब अस्पताल, मोमबत्ती के उजाले में मरीजों का इलाज, जिम्मेदार मौन
बालाघाट के परसवाड़ा के अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है. यहां कभी भी बिजली गुल हो जाती है और बिजली गुल हो जाए तो कब आएगी ये किसी को नहीं पता इसलिये अंधेरे में ही मोमबत्ती के सहारे मरीजों का इलाज होता है. बहुत पहले सोलर पैनल लगाया गया था लेकिन वो धूल खा रहा है.वहीं अव्यवस्था को लेकर प्रशासन मौन है.

जिंजर शराब कांड: आरोपी राकेश मुकाती के गोदाम पर छापामार कार्रवाई, 480 लीटर एसिड जब्त
देर रात पुलिस ने जिंजर शराब कांड मामले में आरोपी जितेंद्र मुकाती के भाई राकेश मुकाती के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान 40 लीटर की 12 केन जब्त की गई, जिसमें लगभग 480 लीटर एसिड भरा हुआ था.

रात में साइकिल से कोतवाली पहुंचे एसपी, कहा- डंडे का प्रयोग न करें, व्यवहार में लाएं शालीनता
मुरैना के नए एसपी ललित शाक्यवार एक्शन में हैं. जिले में जॉइनिंग के बाद अचानक रात को साइकिल से सिटी कोतवाली का दौरा किया. और पुलिसकर्मियों को कहा कि डंडे का प्रयोग न करें, व्यवहार में शालीनता लाएं.

शादी के चौथे दिन ससुराल से गहने लेकर भागी दुल्हन, 22 दिन बाद पहुंची थाने
अपनी शादी के महज चार दिन बाद ही एक दुल्हन गहने लेकर रात में ससुराल से अचानक लापता हो गई. जब मीडिया में लुटेरी दुल्हन के नाम से खबरें प्रकाशित हुई, तब अचानक वो घर वापस लौट आई. हालांकि दुल्हन ने पुलिस की मौजूदगी में गहरने वापस कर दिए हैं, लेकिन सुराल और मायके दोनों ही पक्षों के साथ जाने से इंकार कर दिया.

मौसम का हाल: MP समेत राजस्थान-हरियाणा में वेदर सक्रिय, जानिए किन राज्यों में दस्तक देगा मॉनसून
देश भर के अलग-अलग इलाकों में बारिश दर्ज की जा रही हैं. केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई हैं.

हड़ताल पर चल रहे जूडा का नरम रुख, जूनियर डॉक्टरों ने मांगा सरकार से मिलने का समय. अरविंद मीणा ने वीडियो जारी कर की मांग
मध्यप्रदेश में जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल फिलहाल जारी है लेकिन जूडा के अध्यक्ष ने एक वीडियो जारी कर सीएम से मिलने के समय मांगा है. जिससे संकेत मिल रहे हैं कि जूडा का रुख नरम हुआ है और अब जल्द ही हड़ताल खत्म हो जाएगी.

Black Fungus: BMC में एंटीफंगस इंजेक्शन लगाते ही 27 मरीजों की बिगड़ी तबीयत
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती Black fungus के 42 मरीजों में से 27 को एन्टी फंगस इंजेक्शन लगाते ही उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद आनन फानन में विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल है.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ PPE किट पहन जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, सरकार से मांगी सुरक्षा
राजधानी भोपाल में जूडा ने पीपीई किट पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर प्रदर्शन किया.

दवा कैप्सूल में हीरे की तस्करी! 255 हीरे के साथ नाबालिग सहित आठ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस को खुली चुनौती देते हैं कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात, इस चुनौती के बाद से पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 31 मई को छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रिंस सोनी के साथ हमलापुर क्षेत्र के आमला रोड पर लूट की घटना हुई थी. बदमाशों ने व्यापारी से 2.50 लाख रुपए और 5 नग हीरे (जिनकी कीमत 2 लाख रूपए थी) लूट लिए थे. जिसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई थी.

मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी आज, अब भी इंसाफ की आस में पीड़ित परिवार
6 जुन 2017 को किसान आंदोलन मे हुई गोलीबारी में मारे गये किसानों का परिवार आज चार साल बाद भी न्याय की उम्मीद लगाऐ बैठा है. आज किसान आंदोलन की चौथी बरसी पर सभी किसान नेता, मतृक किसानों के गांव-गांव पहुंच कर श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे.

अजब एमपी का गजब अस्पताल, मोमबत्ती के उजाले में मरीजों का इलाज, जिम्मेदार मौन
बालाघाट के परसवाड़ा के अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है. यहां कभी भी बिजली गुल हो जाती है और बिजली गुल हो जाए तो कब आएगी ये किसी को नहीं पता इसलिये अंधेरे में ही मोमबत्ती के सहारे मरीजों का इलाज होता है. बहुत पहले सोलर पैनल लगाया गया था लेकिन वो धूल खा रहा है.वहीं अव्यवस्था को लेकर प्रशासन मौन है.

जिंजर शराब कांड: आरोपी राकेश मुकाती के गोदाम पर छापामार कार्रवाई, 480 लीटर एसिड जब्त
देर रात पुलिस ने जिंजर शराब कांड मामले में आरोपी जितेंद्र मुकाती के भाई राकेश मुकाती के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान 40 लीटर की 12 केन जब्त की गई, जिसमें लगभग 480 लीटर एसिड भरा हुआ था.

रात में साइकिल से कोतवाली पहुंचे एसपी, कहा- डंडे का प्रयोग न करें, व्यवहार में लाएं शालीनता
मुरैना के नए एसपी ललित शाक्यवार एक्शन में हैं. जिले में जॉइनिंग के बाद अचानक रात को साइकिल से सिटी कोतवाली का दौरा किया. और पुलिसकर्मियों को कहा कि डंडे का प्रयोग न करें, व्यवहार में शालीनता लाएं.

शादी के चौथे दिन ससुराल से गहने लेकर भागी दुल्हन, 22 दिन बाद पहुंची थाने
अपनी शादी के महज चार दिन बाद ही एक दुल्हन गहने लेकर रात में ससुराल से अचानक लापता हो गई. जब मीडिया में लुटेरी दुल्हन के नाम से खबरें प्रकाशित हुई, तब अचानक वो घर वापस लौट आई. हालांकि दुल्हन ने पुलिस की मौजूदगी में गहरने वापस कर दिए हैं, लेकिन सुराल और मायके दोनों ही पक्षों के साथ जाने से इंकार कर दिया.

मौसम का हाल: MP समेत राजस्थान-हरियाणा में वेदर सक्रिय, जानिए किन राज्यों में दस्तक देगा मॉनसून
देश भर के अलग-अलग इलाकों में बारिश दर्ज की जा रही हैं. केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई हैं.

हड़ताल पर चल रहे जूडा का नरम रुख, जूनियर डॉक्टरों ने मांगा सरकार से मिलने का समय. अरविंद मीणा ने वीडियो जारी कर की मांग
मध्यप्रदेश में जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल फिलहाल जारी है लेकिन जूडा के अध्यक्ष ने एक वीडियो जारी कर सीएम से मिलने के समय मांगा है. जिससे संकेत मिल रहे हैं कि जूडा का रुख नरम हुआ है और अब जल्द ही हड़ताल खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.