CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में 12,421 नए केस आए सामने, 86 की मौत
मध्य प्रदेश में गुरुवार को 12,421 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 6,37,406 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 86 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,160 हो गया है. आज 12,965 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 5,42,632 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 88,614 मरीज एक्टिव हैं.
17 मई की सुबह तक जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्ड धारकों का होगा निशुल्क इलाज
सीएम चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है. गांवों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक गांव में दो टीमें बनाई जाएगी, यदि गांवों में संक्रमण को नहीं रोका तो स्थिति भयावह हो जाएगी. साथ ही सीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज होगा.
दिनभर हड़ताल के बाद शाम को काम पर लौटे मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर
मध्य प्रदेश में जारी जूनियर डॉक्टर की हड़ताल गुरुवार शाम को खत्म हो गई. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद जूडा ने हड़ताल वापस ले ली है.
कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने की युद्ध स्तर की तैयारी- स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से हमारे संवाददाता ने बात की, मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है जिसके परिणाम दिखने लगे है. कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है.
बढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े, श्मशान घाटों में नहीं लकड़ियों का स्टॉक
भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में इन दिनों लकड़ियों की कमी आ रही है. भदभदा विश्राम घाट के पास सिर्फ 3 दिनों की लकड़ियों का स्टॉक है.
सिनेमाघर 'लॉक', संचालकों की आमदनी 'डाउन'
कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के कारण देश भर का सिनेमा व्यवसाय घाटे में है. इंदौर में कई सिनेमाघर के मालिक तो सिनेमा व्यवसाय छोड़ने की कगार पर है. सिनेमाघरों के संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की वजह से फिल्में सिनेमा हॉल में नहीं लग रही है. मध्य प्रदेश में एक वर्ष में लगभग 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
वफादारी का पाठ पढ़ाने सामने आई 'मोना', लोगों से कर रही है घर में रहने की अपील
मंडला जिले में 17 मई तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया हैं, लेकिन फिर भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसलिए पुलिस विभाग ने एक नायाब तरीका अपनाया हैं.
फर्ज के आगे मजबूर: 3 महीने से पिता ने बेटियों को गले तक नहीं लगाया
कोविड काल में ग्वालियर के एक लैब टेक्नीशियन 3 महीनों से अपने परिवार से दूर है. दिन रात कोविड मरीजों के सैंपल लेने के कारण हमेशा संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में परिवार की सलामती के लिए वो उनसे दूर रह रहे हैं.
कोरोना इफेक्ट: इंदौर जू और भोपाल वन विहार में विशेष सतर्कता
कोरोना संक्रमण को लेकर वन विहार और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय अलर्ट हो गया हैं. अब वन्य प्राणियों को महामारी से बचाने के कई इंतजाम किए गए हैं.
सिरोंज पुलिस की अनोखी पहल, अस्थाई जेल में बंद कर लिखवाया जा रहा निबंध
विदिशा जिले की सिरोंज पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अनोखी पहल की है. यहां पुलिस बेवजह बाहर घूमने वालों को अस्थाई जेल में डाल रही है. और उनसे कोरोना पर निबंध भी लिखवा रही है.