JUDA DOCTORS की हड़ताल जारी, सीएम बोले- बातचीत जारी है
जूडा की हड़ताल लगातार जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग ने एक बार फिर Junior Doctors से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है. सारंग ने कहा कि सरकार हर तरह की बातचीत को तैयार है.जूनियर डॉक्टरों को मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए काम पर वापस आना चाहिए.
JUDA strike: विरोध का नया तरीका, डॉक्टरों ने लौटाया कोरोना वॉरियर का सम्मान
JUDA strike रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर सरकार, दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर मानने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में जूनियर डॉक्टरों ने पिछले साल सरकार द्वारा दिए गए कोरोना वॉरियर के सम्मान को वापस लौटा दिया है.
JAH का रियलिटी चेक: डॉक्टरों के लिए घंटों इंतजार कर रहे मरीज, नहीं मिल रहा इलाज
जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं. इस बीच जयारोग्य अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल के सपोर्ट में आ गए हैं. ऐसे में अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध ना होने के कारण मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
VIDEO : चलते-चलते सड़क पर गिरी महिला, जूनियर डॉक्टर्स ने किया इलाज
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला सड़क पर चलते-चलते गिर पड़ी. उसके साथ एक छोटी बच्ची थी. महिला की हालत देखकर वहां भीड़ जमा हो गई. महिला बेहोश हो चुकी थी. यह देखकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर पहुंचे और महिला के चेहरे पर पानी डालकर उसे होश में लाया गया. इसके बाद महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला डायबिटीज की मरीज है.
वीडियो में देखें! पीले चावल देकर कैसे किया जा रहा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्ररित
आगर मालवा। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सुसनेर नगर परिषद ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. नगर परिषद द्वारा टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को पीले चावल देकर टीका लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. दरअसल, जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थी, जिसके कारण लोग कोरोना का टीका लगवाने से डर रहे थे. मद्देनजर प्रशासन ने अब यह प्रकिया अपनाई है. साथ ही इलाके में यह प्रकिया मांगलिक कार्यक्रमों में रिश्तेदारों को आमंत्रित करने के लिए अपनाई जाती है.
ऑक्सीजन प्लांट के शेड में शराबी पी रहे शराब, अभी तक नहीं लगीं मशीनें
खरगोन में निर्देशों के बावजूद अभी तक ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग सका है. आलम यह है कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए बने ढांचे में शराबी शराब पी रहे हैं. वह अब शराबियों का अड्डा बन गया है. प्लांट को लेकर कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग और सांसद गजेंद्र पटेल दो-दो बार निरीक्षण कर चुके हैं. इसके बावजूद प्लांट नहीं लगे हैं.
चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर चाकू से किए सात वार, इलाज के दौरान मौत
ग्वालियर में पति ने अपनी पत्नी के चरित्र शंका के चलते चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार पति की तलाश में जूट गई है.
मानो या भुगतो : सरकार ने ट्विटर को भेजा फाइनल नोटिस
भारत सरकार ने नए आईटी नियमों के अनुपालन के लिए ट्विटर को फाइनल नोटिस दिया. सरकार की ओर से आगाह किया गया है कि यदि ट्विटर इन नियमों का अनुपालन करने में विफल रहती है, तो वह आईटी कानून के तहत दायित्व से छूट को गंवा देगी.
Evening Safari का रोमांच, 3 शावकों के साथ चहलकदमी करते दिखी 'तारा'
उमरिया। बाघ दर्शन के लिए विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए एक बार फिर शुरु हो गया है. जिससे Tiger Safari में पर्यटकों को बड़ी आसानी और सहजता के साथ बाघों के दर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार की इवनिंग सफारी के दौरान पर्यटकों को ताला जोन में बाघिन तारा अपने तीन शावकों के साथ देखी गई, बाघिन को 3-3 शावकों के साथ देखकर पर्यटकों की सांसें थम गईं. पर्यटकों ने अपने कैमरों में भी इस सीन को कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.